चिकनी चमेली पर आंटी ने किया ऐसा डांस देख मेहमान रह गए हैरान, यूजर्स बोले- अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता

सोशल मीडिया पर एक आंटी का डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कैटरीना कैफ के गाने चिकनी चमेली पर डांस कर रही है. इस महिला का डांस देख मेहमानों का रिएक्शन देखने लायक है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कैटरीना कैफ के गाने पर आंटी ने किया लाजवाब डांस
नई दिल्ली:

घर में जलसा सजा हो और मनपसंद गाना बज जाए तो फिर क्या बात है. डांस करने के शौकीन भला खुद को कैसे रोक सकते हैं. कुछ लोग तो इस लेवल के हैवी डांसर होते हैं कि उनका डांस देखकर गाने में डांस करने वाले ओरिजिनल डांसर फीके लगने लग जाते हैं. ऐसा ही एक वायरल डांस वीडियो देखकर आप भी कहेंगे कि आंटी ने क्या गजब डांस किया है. पिंक पिंक साड़ी में क्यूट सी दिख रही आंटी की एनर्जी के आगे कैटरीना कैफ के जलवे भी फीके ही लगेंगे. आप भी जरूर देखिए आंटी का ये डांस वीडियो और यकीन मानिए उसे देखकर आप भी उनकी एनर्जी और एक्सप्रेशन की तारीफ करने पर मजबूर हो जाएंगे.

चिकनी चमेली पर डांस

कनिका दास ऑफिशियल नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से डांस वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें एक महिला कैटरीना कैफ के हिट गाने चिकनी चमेली छत पे अकेली...पर डांस कर रही हैं. आसपास का माहौल देखकर लगता है कि ये किसी शादी ब्याह की महफिल सजी है और लोग जश्न को अपने अंदाज में मना रहे हैं. इसी जलसे में जब चिकनी चमेली गाना प्ले हुआ तो पिंक साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लग रही महिला ने डांस शुरू कर दिया. महिला ने लिरिक्स को फॉलो करते हुए बखूबी पूरा गाना निभाया. शानदार एक्सप्रेशन और पूरी एनर्जी के साथ उन्होंने डांस किया.

Advertisement

आंटी रॉक्स

इस एनर्जेटिक डांस परफॉर्मेंस को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि कैटरीना कैफ तो अब गई समझो. एक और यूजर ने लिखा कि आंटी रॉक्स बाकी सब शॉक्ड. एक यूजर ने तारीफ में लिखा कि डांस और एनर्जी दोनों ही बहुत अच्छे हैं. एक यूजर ने ये सवाल भी किया कि जब ये आज इतना अच्छा डांस कर रही हैं तो अपने जमाने में कितना अच्छा डांस करती होंगी. एक और ने लिखा की आंटी मस्त अपना एन्जॉय कर रही हैं. उन्हें किसी से मतलब नहीं है. अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता.

Advertisement

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Advertisement

Featured Video Of The Day
Paschimottanasana: कमर दर्द से मिलेगा छुटकारा, सिरदर्द और थकान में मिलेगा आराम | Fit India