समंदर किनारे पोज देती दिखीं आश्रम की बबीता, वीडियो देख फैंस बोले- बैटर दैन दीपिका

बॉबी देओल के आश्रम की बबीता यानी एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी ने समंदर किनारे का अपना एक वीडियो शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
समंदर का मजा लेते हुए त्रिधा चौधरी ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

वेब सीरीज आश्रम में बबीता का किरदार निभा कर शोहरत हासिल करने वाली एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी के स्टाइल और खूबसूरती के लाखों को कायल हैं. माइक्रोबायोलॉजी की पढ़ाई कर उस करियर को छोड़ एक्टिंग और मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने वाली त्रिधा ने टीवी, फिल्म और फिर वेब सीरीज के जरिए अपनी बड़ी पहचान बनाई है. सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी तस्वीरें और वीडियोज वायरल होते रहते हैं. हालिया वीडियो में त्रिधा समंदर किनारे कैमरे के सामने पोज देती  नजर आ रही हैं. त्रिधा चौधरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया और कैप्शन में लिखा, लिविंग लाइफ इन स्लो मोशन. वीडियो में वह ब्लैक कलर के स्विमसूट में नजर आ रही हैं. वह स्लो मोशन में समंदर के नीले पानी में बेहद खूबसूरत पोज देती नजर आ रही हैं. पीछे खूबसूरत समंदर और आगे अपनी जुल्फों से खेलती त्रिधा को देख फैंस की दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं.

इस वीडियो पर लोग जमकर लाइक्स बरसा रहे हैं और कमेंट कर त्रिधा की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, ओह माय फायर. दूसरे ने लिखा, लुकिंग गॉर्जियस एज ऑलवेज. वहीं एक फैन ने तो त्रिधा को दीपिका पादुकोण से भी बेहतर बता दिया और उनकी तुलना फिल्म पठान में दीपिका के लुक से कर दी और लिखा, ‘बेटर देन दीपिका'. दीपिका की तरह ही त्रिधा इस वीडियो में समंदर किनारे स्विमसूट में नजर आ रही हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Triple Murder In Delhi: ट्रिपल मर्डर से दहली दिल्ली, मां-बाप और बेटी की चाकू मारकर हत्या