इतनी खूबसूरत और कमसिन हैं आशा भोसले की पोती Zanai Bhosle, दादी के साथ Video हुआ वायरल, देख भूल जाएंगे ऐश्वर्या

Zanai Bhosle आनंद और अनुजा की बेटी हैं, जो गाने के साथ-साथ एक्टिंग में भी अव्वल हैं. इसलिए आशा भोसले की इच्छा है कि वे एक्ट्रेस बनें.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
आशा भोसले की पोती का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

आशा भोसले तो बॉलीवुड की एवरग्रीन सिंगर हैं और उनके गाए हुए हर गाने हिट हैं, लेकिन आज के इस पोस्ट में हम सिंगर की नहीं बल्कि उनकी लाडली पोती ज़नाई भोसले की बात करने जा रहे हैं. जी हां, आशा भोसले की पोती Zanai Bhosle दिखने में बेहद खूबसूरत हैं. ज़नाई आशा भोसले के बेटे आनंद भोसले की बेटी हैं. ज़नाई भोसले खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं. ज़नाई खूबसूरत होने के साथ-साथ अपनी दादी की तरह शानदार सिंगर भी हैं. ज़नाई को डांस करना भी पसंद है. वे सोशल मीडिया पर अक्सर अपने डांस वीडियोज शेयर करती रहती हैं. 

आशा ताई अपनी प्रोफेशनल लाइफ में जितनी सक्सेसफुल रहीं, उतनी ही चर्चा उनकी पर्सनल की भी रही. आशा भोसले ने आर डी बर्मन से दूसरी शादी रचाई थी, जो उम्र में उनसे दो साल छोटे थे. इससे पहले उन्होंने गणपत राव से 1949 में लव मैरिज की थी. यह शादी 11 सालों तक चली और आशा भोसले आनंद भोसले, वर्षा भोसले और हेमंत भोसले की मां बनीं. Zanai Bhosle आनंद और अनुजा की बेटी हैं, जो गाने के साथ-साथ एक्टिंग में भी अव्वल हैं. इसलिए आशा भोसले की इच्छा है कि वे एक्ट्रेस बनें.

Advertisement

ज़नाई भोसले का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी दादी आशा भोसले का ध्यान रखती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में ज़नाई बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. दादी-पोती बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में डिनर करने पहुंचे थे, जहां से ये वीडियो सामने आया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद जहां एक तरफ Zanai Bhosle की खूबसूरती देख फैन्स हैरान हैं, वहीं कुछ उन्हें अगली ऐश्वर्या राय भी बुला रहे हैं. 

Advertisement

VIDEO: सैफ बहन सोहा संग आए नज़र, दोनों ने एक साथ क्लिक कराई फोटोज

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी