आज से पहले नहीं देखी होगी Arshad Warsi की खूबसूरत बेटी, ग्लैमर के आगे फेल हैं सारा-अनन्या, PHOTO देख उड़ जाएंगे होश

अरशद वारसी की बेटी जेने की फोटो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर अपने-अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. एक ने लिखा है, "हमें तो पता ही नहीं था कि अरशद सर की इतनी बड़ी और खूबसूरत बेटी है".

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अरशद वारसी की बेटी हैं बेहद खूबसूरत
नई दिल्ली:

अरशद वारसी बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने कई फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. अरशद वारसी को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी फिल्म 'मुन्नाभाई MBBS' में 'सर्किट' का किरदार निभाकर मिली थी. इस किरदार ने उन्हें रातों रात फेमस कर दिया था. हालांकि अभिनेता पहले से ही प्रसिद्ध थे, लेकिन इस किरदार को करने के बाद उनकी जिंदगी ने मानो यू-टर्न ले लिया हो. हाल ही में अभिनेता को अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' में देखा गया था. अरशद वारसी के बारे में तो सब जानते हैं, पर क्या आपको पता है कि अरशद की एक बहुत प्यारी बेटी भी हैं, जिनका नाम जेने जो वारसी है.

जी हां, अरशद वारसी की बेटी जेने को बहुत ही कम लोगों ने देखा होगा. आपको बता दें कि जेने वारसी बेहद खूबसूरत हैं. हालांकि जेने सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव तो नहीं रहतीं, लेकिन अरशद की बेटर हाफ मारिया गोरेटी के इंस्टा हैंडल पर उनकी फोटो देखने को मिल गई है. इस फोटो को देखने के बाद फैन्स को यकीन नहीं हो रहा कि अरशद वारसी की इतनी बड़ी बेटी है. वायरल हो रही फोटो में जेने अपनी मां के साथ दिखाई दे रही हैं. दोनों इस तस्वीर में लहंगे में नजर आ रही हैं. मारिया ने बेटी के कंधे पर हाथ रखा हुआ है. 

अरशद वारसी की बेटी जेने की फोटो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर अपने-अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. एक ने लिखा है, "हमें तो पता ही नहीं था कि अरशद सर की इतनी बड़ी और खूबसूरत बेटी है". गौरतलब है कि 14 फरवरी 1999 को अरशद ने मारिया गोरेटी से शादी की थी, जिससे उन्हें जेक और जेने नाम के दो बच्चे हुए.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: महाजंग का सायरन Russia Ukraine War: पुतिन का बारूदी प्रण और विध्वंसक रण! | X Ray Report | Putin | Zelenskyy..अगला टारेगट कौन? | X Ray Report | Putin | Zelenskyy