अर्जुन रामपाल इस मॉडल को कर रहे हैं डेट, उम्र का फासला है 10 साल से भी ज्यादा, 21 साल की टूटी थी पहली शादी

गैब्रिएला ने अर्जुन रामपाल को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें 'लाइफ गुरु' बताया है. वहीं उनकी तारीफ की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अर्जुन रामपाल मना रहे हैं 52वां बर्थडे
नई दिल्ली:

मशहूर एक्टर अर्जुन रामपाल बुधवार यानी 26 नवंबर को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनकी गैब्रिएला डेमेट्रियड्स ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. गैब्रिएला डेमेट्रियड्स ने इंस्टाग्राम पर अर्जुन के साथ एक कैंडिड तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, "जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं मेरे उस दोस्त को, जिसने मुझे जिंदगी को सही तरीके से जीना सिखाया है. इसके लिए आपको धन्यवाद." जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि अर्जुन ने हिंदू कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है. इसी के साथ ही, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी.

अर्जुन रामपाल को मिल चुका है नेशनल अवॉर्ड

इसके बाद उन्होंने मनोरंजन जगत में साल 2001 में फिल्म 'प्यार इश्क और मोहब्बत' से कदम रखा था. ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी, जिसके लिए अभिनेता को डेब्यू अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया था. 2008 में आई 'रॉक ऑन' के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया. 'मोहब्बतें' में काम कर चुकीं किम शर्मा अर्जुन की कजिन हैं. 2004 में आई 'लक्ष्य' के लिए अर्जुन रामपाल पहली पसंद थे लेकिन डेट्स ना होने के चलते वह यह फिल्म नहीं कर पाए और फिर ऋतिक रोशन इस फिल्म में कास्ट किए गए.

21 साल की शादी टूटने के बाद नहीं की है अर्जुन रामपाल ने शादी

एक्टर अर्जुन रामपाल ने साल 1998 में सुपरमॉडल मेहर जेसिया से शादी की थी. दोनों की महिका और मायरा नाम की दो बेटियां भी हैं. महिका का जन्म 2002 में जबकि मायरा का जन्म 2005 में हुआ था, लेकिन दोनों की ये शादी मात्र 21 साल ही चली थी, और साल 2019 में दोनों का तलाक हो गया. तलाक के बाद अर्जुन साउथ अफ्रीकन मॉडल गैब्रिएला के साथ लिव-इन रिलेशन में हैं. गैब्रिएला अर्जुन से 14 साल छोटी हैं. 18 जुलाई, 2019 को दोनों एक बेटे, एरिक, के माता-पिता बने हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Ram Mandir Dhwajarohan: Avdhesh Prasad को ना बुलाने पर SP VS VHP, हुई जुबानी जंग | Ayodhya