सिंघम अगेन के प्रमोशन में अर्जुन कपूर को बुलाना पड़ा भारी, फिल्म छोड़ लोगों ने पूछा मलाइका कैसी...

अर्जुन कपूर अपनी आने वाली फिल्म सिंघम अगेन को प्रमोट करने पहुंचे तो जोर से चिल्लाई पब्लिक मलाइका कैसी है ? इस सवाल पर हंसकर बोले अर्जुन कपूर...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अर्जुन कपूर ने फिर कहा मैं सिंगल हूं.
नई दिल्ली:

अर्जुन कपूर दिवाली पर सिंघम अगेन के साथ स्क्रीन पर आने की फुल तैयारी में हैं. इससे पहले फिल्म की प्रमोशन के लिए पूरी तैयारी टाइट कर ली है और अलग-अलग इवेंट्स में जाकर सिंघम अगेन को प्रमोट किया जा रहा है. ऐसे ही एक प्रमोशनल इवेंट से अर्जुन कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अर्जुन मलाइका के बारे में सवाल पूछे जाने पर अभी मैं सिंगल हूं कहते नजर आ रहे हैं. आप भी देखेंगे तो अर्जुन कपूर के एक्सप्रेशन देखकर हंसी छू जाएगी.

अर्जुन को देखते ही भीड़ ने पूछा ये सवाल

वीडियो में आप देखेंगे कि जैसे अर्जुन माइक लेकर कुछ बोलने वाले होते हैं भीड़ से आवाज आती है 'मलाइका कैसी आहे' इस पर अर्जुन कपूर जवाब देते हैं...मैं सिंगल हूं अभी. इसके साथ अर्जुन कपूर ने अपने रिलेशनशिप के टूटने पर एक बार फिर से मुहर लगा दी. ये ब्रेकअप के बाद पहली बार ही है जब पब्लिक इंटरैक्शन में मलाइका को लेकर उनसे सवाल किया गया.

सिंघम अगेन में क्या है रोल ?

सिंघम अगेन की बात करें तो इस फिल्म में अर्जुन कपूर नेगेटिव रोल में नजर आने वाले हैं. ट्रेलर में जो झलक दिखाई दी थी उस हिसाब से तो अर्जुन काफी दमदार लग रहे हैं. अब एक्टिंग और ऐक्शन के मामले में उन्होंने कितना मोर्चा मारा है ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा. फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, अक्षय कुमार, सलमान खान, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण समेत तमाम सितारे मौजूद हैं.

Featured Video Of The Day
Muslim Country कुवैत कैसे इतना अमीर बन गया?