अरबाज खान की शादी में बेटे अरहान खान ने दी थी गिटार परफॉर्मेंस, सामने आया वीडियो, फैंस बोले- माशाअल्लाह

Arhaan Khan Guitar Performance Video: अरबाज खान की शादी में बेटे अरहान खान ने गिटार परफॉर्मेंस दी थी, जिसका वीडियो सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अरहान खान ने दिया अरबाज खान की शादी में गिटार परफॉर्मेंस
नई दिल्ली:

Arhaan Khan Guitar Performance Video: अरबाज खान ने बीते दिन मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ शादी की है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अरहान खान को गिटार परफॉर्मेंस देते हुए देखा जा सकता है. वहीं पापा अरबाज खान को उनकी परफॉर्मेंस को कैमरे में कैद करते हुए देखा जा सकता है, जो कि खूब वायरल हो रहा है. 

अतुल अग्निहोत्री यानी अरबाज खान के जीजाजी ने अरहान खान की गिटार परफॉर्मेंस का वीडियो शेयर किया, जिसमें अरबाज खान को भी हाथ में फोन लिए देखा जा सकता है. वहीं इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, आई लव यू पापा. अरबाज खान. इस वीडियो को शेयर करते ही फैंस ने माशाअल्लाह और हार्ट इमोजी से कमेंट सेक्शन भर दिया है. 

इसके अलावा अरबाज खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने द्वारा बनाया गया अरहान खान की गिटार परफॉर्मेंस का एक वीडियो शेयर किया है, जिस पर हार्ट इमोजी का कैप्शन दिया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजा से वायरल हो रहा है. 

गौरतलब है कि अरबाज खान की दूसरी शादी की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें अरहान खान को अपने पिता और नई अम्मी शूरा खान के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. 

Featured Video Of The Day
Heer Express: Actress Divita Juneja और Director Umesh Shukla ने बताया क्या था सबसे बड़ा चैलेंज?