एआर रहमान की एक्स वाइफ सायरा हुईं अस्पताल में भर्ती, सोशल मीडिया पर वकील ने दी खबर, जानें अब कैसी है हालत 

सिंगर एआर रहमान अपनी पत्नी सायरा रहमान से तलाक के चलते कुछ महीने पहले चर्चा में थे. ऐसे में अब उनकी एक्स वाइफ सायरा रहमान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एआर रहमान की एक्स वाइफ अस्पताल में हुईं भर्ती
नई दिल्ली:

सिंगर एआर रहमान अपनी पत्नी सायरा रहमान से तलाक के चलते कुछ महीने पहले चर्चा में थे. ऐसे में अब उनकी एक्स वाइफ सायरा रहमान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर है कि सायरा को एक मेडिकल इमरजेंसी के चलते अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. दरअसल, सायरा रहमान की सर्जरी हुई है और इस बात की जानकारी उनकी वकील वकील वंदना शाह ने सोशल मीडिया पर दी है. वंदना शाह ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिमसें उन्होंने बताया कि सायरा की हालत ठीक नहीं थी. क्या कुछ बताया उन्होंने इस पोस्ट में चलिए आपको बताते हैं. 

वंदना शाह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, "श्रीमती सायरा रहमान की ओर से, वंदना शाह और एसोसिएट्स उनकी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति के बारे में बयान जारी करते हैं कुछ दिन पहले सायरा को एक मेडिकल इमरजेंसी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी सर्जरी की गई थी. इस मुश्किल वक्त में हमारा ध्यान उनके जल्दी होने पर है".

Advertisement

इसमें आगे लिखा है, "वो फैंस के अलावा अपने दोस्तों, रेसुल पुकुट्टी और श्री एआर रहमान के प्रति भी हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहती हैं. साथ ही वो अभी अपनी प्राइवसी की भी अपील करती हैं. इसे समझने के लिए उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा किया है.".

Advertisement

गौरतलब है कि पिछले 19 नवंबर को एआर रहमान ने अपनी शादी तोड़ते हुए सायरा से अलग होने का ऐलान किया था. इसे लेकर भी वंदना शाह ने एक अधिकारिक बयान जारी किया था. इस खबर के सामने आने के बाद एआर रहमान के फैंस काफी मायूस हो गए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kerala में 30,000 करोड़ रुपए का Investment करेगा Adani Group, Karan Adani ने बताया Mega Plan