एआर रहमान की बेटी Khatija के सामने फेल हैं एक्ट्रेस और मॉडल, बिना नकाब के PHOTO हुई वायरल, Shocked रह गए फैन्स

एआर रहमान की बेटी खातिजा रहमान की एक फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे बिना नकाब के नजर आ रही हैं. खातिजा रहमान की फोटो देखकर लोग हैरान हैं और उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्रियों से भी खूबसूरत बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
एआर रहमान की बेटी खातिजा की तस्वीरें वायरल
नई दिल्ली:

फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज संगीतकार एआर रहमान की बेटी खातिजा रहमान (Khatija Rahman) पिछले कुछ दिनों से अपनी शादी की वजह से बड़ी सुर्खियां बटोर रही हैं. खातिजा रहमान की शादी पिछले महीने ऑडियो इंजीनियर रियासदीन शेख मोहम्मद से हुई है. इन दोनों का ग्रैंड रिसेप्शन अभी कुछ दिनों पहले ही आयोजित हुआ था, जिसमें बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारों ने भी शिरकत की थी. शादी के बाद वेडिंग रिसेप्शन में भी खातिजा रहमान चेहरे पर नकाब के साथ ही नजर आई थीं. हालांकि, अब खातिजा रहमान की बिना नकाब के एक तस्वीर सामने आई है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है.

वायरल हो रही फोटो में खातिजा रहमान (Khatija Rahman) अपने पिता एआर रहमान के साथ खड़ी हैं. तस्वीर को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे यह एक पुरानी तस्वीर है, जो घर के अंदर ही ली गई है. फोटो में खातिजा बहुत ही खूबसूरत दिख रही हैं. उनके चेहरे पर मुस्कान देखने लायक है. खातिजा जहां सफेद रंग की ड्रेस में हैं, वहीं एआर रहमान ने ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहन रखी है. एआर रहमान की बेटी खातिजा की इस फोटो को देखकर सोशल मीडिया में लोग उन्हें बहुत ही खूबसूरत बता रहे हैं.

अब जब एआर रहमान की बेटी खातिजा रहमान (Khatija Rahman) की बिना नकाब वाली फोटो सामने आ गई है, तो लोग इसे सोशल मीडिया में जमकर शेयर भी कर रहे हैं. बड़ी संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर को लाइक कर रहे हैं और खातिजा रहमान की खूबसूरती की तारीफ करते हुए यह लिख रहे हैं कि उनकी खूबसूरती के सामने तो बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेज और मॉडल भी फेल हैं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध