अनुष्का शर्मा का कान 2023 में डेब्यू, एक्ट्रेस की तस्वीरें देख फैंस ही नहीं पति विराट कोहली भी हार बैठे दिल, किया ये कमेंट

Cannes 2023: अनुष्का शर्मा के कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर एंट्री हो चुकी हैं, जिसकी तस्वीरें सेशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अनुष्का शर्मा के कान्स 2023 में डेब्यू की तस्वीरों पर विराट कोहली का कमेंट
नई दिल्ली:

Cannes 2023: आखिरकार कान 2023 में हमें जिसका इंतजार था वह पल आ ही गया. जी हां, बीते कई दिनों से अनुष्का शर्मा के कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट में डेब्यू करने की चर्चा थी. हालांकि अभी तक कोई तस्वीरें सामने नहीं आई थीं. लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस को ट्रीट देते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका खूबसूरत वाइट कान लुक नजर आ रहे हैं. वहीं इन तस्वीरों पर फैंस ही नहीं पति विराट कोहली ने भी रिएक्शन दिया है. 

अनुष्का शर्मा द्वारा शेयर की गई कान 2023 की एक के बाद एक तस्वीर में वह एक फॉर्म-फिटिंग सफेद म्यान गाउन में नजर आ रही हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस को बेहद खूबसूरत पोज देते हुए देखा जा सकता है.

इसके अलावा कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट से भी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें अनुष्का वाइट आउटफिट में पोड देती हुई दिख रही हैं. खूबसूरत हेयरस्टाइल सिंपल मेकअप और एक्सेसरीज फैंस का ध्यान खींच रहा है.

गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा कान रेड कार्पेट पर लॉरियल चेहरे के रूप में ऐश्वर्या राय बच्चन और अदिति राव हैदरी के बाद नजर आई हैं. वहीं कान में पहली बार शामिल होने वाली सारा अली खान, मृणाल ठाकुर, मानुषी छिल्लर और ईशा गुप्ता पहले ही रेड कार्पेट पर चल चुकी हैं.

यह IIFA का समय है, हबीबी!

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News