अनुष्का शर्मा की इस हमशक्ल को देखकर विराट कोहली भी हो जाएंगे कन्फ्यूज, फोटो देख फैंस ने पकड़ा सिर, पूछा- कौन है असली, कौन है नकली ?

सोशल मीडिया पर एक सिंगर की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोगों ने कहा ये अनुष्का शर्मा की डुप्लीकेट है. आप भी देख लें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनुष्का शर्मा की हमशक्ल इंटरनेट पर छाई

'लुक अलाइक्स' यानी एक जैसे दिखने वाले लोगों की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है, ऐसे में आज हम अनुष्का शर्मा से मिलती जुलती एक तस्वीर के बारे में बात करेंगे, जो इंटरनेट पर सर्कुलेट हो रही है. बता दें, जिस तस्वीर की हम बात कर रहे हैं, वह  अमेरिकी सिंगर जूलिया माइकल्स की है, जो देखने भारतीय अभिनेत्री अनुष्का शर्मा जैसी लग रही है.

सोशल मीडिया पर यूजर्स को जूलिया की तस्वीरों में अनुष्का से एक अनोखी समानता दिखी है और उन्होंने सिंगर को उनकी हमशक्ल बताया है. जब आप सिंगर जूलिया की तस्वीर को देखेंगे, तो यकीन कर लेंगे कि सच में लुक वाइज वह अनुष्का शर्मा से काफी मिल रही है.

अनुष्का की हमशक्ल
तस्वीर में सिंगर जूलिया के बालों का रंग हल्का भूरा है और उन्होंने ना में नोज रिंग पहनी है. वहीं अनुष्का शर्मा की बात करें तो उनके बालों का रंग भूरा है. हालांकि वह समय- समय पर अपने बालों का रंग बदलती रहती है.
 

सोशल मीडिया पर जिन लोगों ने इस तस्वीर को देखना उन्होंने अपने रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, ' सिंगर देखने में बिल्कुल अनुष्का शर्मा जैसी लग रही है', मुझे यकीन नहीं आ रहा है', एक अन्य यूजर ने लिखा, ' अनुष्का जैसी दिखने वाली सिंगर को देखकर विराट कोहली कन्फ्यूज न हो जाएं'

बता दें, अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं, जिन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं. उनकी शादी भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के साथ दिसंबर 2017 में हुई थी. वर्तमान में दोनों के एक बेटा और बेटी है. हाला ही दोनों पति- पत्नी अयोध्या गए थे. जहां उन्होंने हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन किए. इससे पहले उन्होंने वृंदावन में प्रेमानंद महाराज जी के दर्शन किए थे और उनसे वार्तालाप की थी.

Featured Video Of The Day
PM Modi Address To Nation: GST बचत उत्सव पर पीएम मोदी ने घोषणा कर गिनाए फायदे | Sawaal India Ka