Anupamaa Update: अनुपमा का महाट्विस्ट, मां को इस मोड़ पर ले आएगी राही, बदल देगी शो की पूरी कहानी

अब अनुपमा के दर्शकों के लिए बड़ी गुड न्यूज है, क्योंकि शो के अपकमिंग एपिसोड में महा-ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. अनुपमा और राही (मां-बेटी) एक बार फिर आमने-सामने आने वाली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अनुपमा ने आने वाले है बड़ा ट्विस्ट
नई दिल्ली:

Anupamaa Latest Update: टीवी का पॉपुलर सीरियल 'अनुपमा' घर-घर देखा जाता है. सीरियल रामायण और एकता कपूर के सभी शोज की तरह इस सीरियल का भी बड़ा क्रेज है. अब अनुपमा के दर्शकों के लिए बड़ी गुड न्यूज है, क्योंकि शो के अपकमिंग एपिसोड में महा-ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. अनुपमा और राही (मां-बेटी) एक बार फिर आमने-सामने आने वाली हैं. राही अगले एपिसोड में यह साबित कर देगी की बचपन से मिली नफरत को वो अभी तक भूली नहीं है. चलिए आपको बताते हैं इसके अलावा शो में और क्या-क्या ट्विस्ट आने वाले हैं.

राही-अनुपमा का आमना-सामना

राही डांस कंपटीशन के लिए मुंबई जाएगी. वहीं, उसका सामना उसकी मां अनुपमा से होगा, लेकिन अनुपमा को पता नहीं होगा कि कंपटीशन में आने वाली राही उसकी बेटी ही है. इधर दोनों का अचानक दोनों का आमना-सामना होगा, जिसमें राही, अनुपमा पर आरोप मढ़ती नजर आएगी. अब शो में यह देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा कैसे अपनी बेटी को डील करेगी.

दर्शकों को इंतजार

अब कहना गलत नहीं होगा कि इस पूरे ड्रामे और ट्विस्ट से शो में बड़ा भूचाल आने वाला है. वहीं, दर्शकों को भी अगला एपिसोड देखने में दिलचस्पी बढ़ गई है. ऐसे में अनुपमा के दर्शकों को नेक्स्ट एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन अब ध्यान देने वाली बात यह है कि अनुपमा इन सब मुश्किलों से कैसे निपटेगी.



 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 में कट्टे की सियासी फायरिंग क्यों? मोकामा हत्याकांड से धुआं-धुआं | Anant Singh