छोटी उम्र में बनाई बड़ी पहचान, अपना ही एक नियम तोड़ फैन्स को किया हैरान, जसप्रीत बुमराह से भी जुड़ चुका है नाम

बचपन में क्यूट सी दिखने वाली ये बच्ची अब एक सुपर स्टार बन चुकी है. इस एक्ट्रेस ने ऑन स्क्रीन अपनी एक पॉलिसी की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साउथ का बड़ा नाम बन चुकीं है ये एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

साउथ इंडियन फिल्मों के अगर शौकीन हैं तो इस चेहरे को पहचान पाना आपके लिए मुश्किल नहीं होगा. ये वो चेहरा है जो अपनी खूबसूरती से साउथ इंडियन फिल्मों के दर्शकों को रिझा रहा है. बचपन में क्यूट सी दिखने वाली ये बच्ची अब एक सुपर सितारा बन चुकी है. जो पर्दे पर आई तो एक भोली भाली मासूम एक्ट्रेस के तौर पर थी. लेकिन एक पॉलिसी के खिलाफ जाकर इस बच्ची ने अपनी खास पहचान बना ली है. इस बच्ची ने साउथ के तमाम बड़े सितारों के साथ काम किया है और नॉर्थ इंडियन दर्शकों की भी खासी फेवरेट बन चुकी है. क्या आप जानते हैं ये एक्ट्रेस कौन है.

तोड़ी ये पॉलिसी

ये एक्ट्रेस हैं अनुपमा परमेश्वरन जो साउथ इंडियन मूवीज का जाना माना नाम है. अनुपमा परमेश्वरन ने जब साउथ इंडियन मूवीज में काम शुरू किया था तब वो एक पॉलिसी के साथ फिल्में करने को तैयार होती थी. उनकी पॉलिसी थी कि वो पर्दे पर कभी किसिंग सीन नहीं करेंगी. लेकिन समय के साथ उन्होंने अपनी इस पॉलिसी में खासे बदलाव कर दिए. साल 2021 में आई अपनी फिल्म से अनुपमा परमेश्वरन ने अपने फैन्स को चौंका दिया. उसकी वजह थी उनका एक जबरदस्त किसिंग सीन. इस फिल्म के लिए अनुपमा परमेश्वरन ने अपनी नो किसिंग पॉलिसी तोड़ी और अपने कोस्टार आशीष रेड्डी के साथ एक सिजलिंग किसिंग सीन दिया. इसके बाद से वो साउथ इंडियन मूवीज का सेंशन भी बन गई. इस फिल्म के लिए उन्हें बाकी फिल्मों के मुकाबले ज्यादा फीस मिली थी.

बुमराह से जुड़ा था नाम

फिल्मों और क्रिकेट का भी नाता पुराना है. अनुपमा परमेश्वरन भी इस नाते में कुछ समय के लिए उलझीं. बीच में उनका नाम क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह से भी जुड़ने लगा था. बात यहां तक पहुंच गई थी कि दोनों की शादी की खबरें तक आने लगी थीं. अटकलें थीं कि दोनों गोवा में सात फेरे ले सकते हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने इस सवाल के जवाब में कहा था कि मैं उन्हें जानती तक नहीं. तब जाकर कहीं इन खबरों पर ब्रेक लगा था.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Vote Adhikar Yatra का पटना में आज समापन, हेमंत सोरेन, Tejashwi संग दिखे LOP | Bihar