अनुपम खेर की मां ने पार्टी में जमकर की  फिर पी लिया कुछ ऐसा जिसे सुन घबरा गया परिवार...

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर अनुपम खेर अपनी अदाकारी से सभी का दिल तो जीत चुके ही हैं. वहीं अनुपम अपने मजाकिया अंदाज से भी फैन्स का दिल जीतते आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
अनुपम खेर की मां ने पार्टी में जमकर की  फिर पी लिया कुछ ऐसा जिसे सुन घबरा गया परिवार...
अनुपम खेर का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर अनुपम खेर अपनी अदाकारी से सभी का दिल तो जीत चुके ही हैं. वहीं अनुपम अपने मजाकिया अंदाज से भी फैन्स का दिल जीतते आए हैं. उनका ये खुशमिजाज अंदाज ही तो है जो फैन्स का दिल जीत लेता है. अनुपम सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव रहते हैं वे अपने फैन्स के साथ कुछ ना कुछ खास शेयर करते ही रहते हैं. वहीं हाल ही में अनुपम खेर ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक मां का वीडियो साझा किया है जो काफी फनी भी है. 

दरअसल अनुपम खेर का पूरा परिवार उनके भाई का जन्मदिन मनाने के लिए रेस्टोरेंट गए हैं. अनुपम अपनी मां से भाई के साथ चियर्स करने के लिए भी कहते हैं. वहीं चियर्स करने के बाद जब अनुपम मां से पूछते हैं कि क्या पी रही हो ? इसके बाद वे कहती हैं शराब, उनका ये जवाब सुन खुद अनुपम भी खबरा जाते हैं. अनुपम और उनकी मां का ये मजाकिया अंदाज फैन्स का दिल जीत लेता है. 

Advertisement

यह पहली बार नहीं है जब अनुपम खेर ने अपनी मां के साथ यह वीडियो साझा किया है. इससे पहले भी वे कई वीडियो साझा कर चुके हैं. वहीं ये वीडियो देख फैन्स तो कमेंट करते थक नहीं रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा आप काफी फनी हैं. तो वहीं दूसरे फैन ने कहा ये कितना क्यूट वीडियो है. 

Advertisement

VIDEO: Airport Traffic: रणबीर कपूर ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर संग आए नज़र, लोगों ने दी फिल्म के सफल होने की बधाई

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: K Pop फैंस आए भारत के साथ, दिया भारत का साथ | BTS | BLACKPINK