अंकिता लोखंडे की तस्वीरें देख फैन्स को याद आई मधुबाला, एक फैन बोली- ये साड़ी मुझे चाहिए...

बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपनी तस्वीरें शेयर कीं तो लोगों को लीजेंड्री एक्ट्रेस मधुबाला की याद आ गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ankita lokhande looks like madhubala: अंकिता लोखंडे का लुक देख फैन्स को याद आ गईं मधुबाला
नई दिल्ली:

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. अंकिता ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इसके बाद फैंस ने उनकी तुलना गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा मधुबाला से कर डाली. टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' फेम अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं. वह 'सी-ग्रीन' कलर की साड़ी के साथ के साथ मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है. अपने लुक को और आकर्षक बनाने के लिए उन्होंने राउंड इयररिंग्स, नेकलेस, मल्टीकलर की चूड़ी और मांग में सिंदूर लगाया हुआ है.

पोस्ट में अभिनेत्री का स्टाइलिश लुक और दिलकश अदाएं फैंस को काफी लुभा रही हैं. अंकिता लोखंडे कभी चेयर पर बैठकर तो कभी दीवार से सटकर हैंडबैग के साथ कैमरे के सामने पोज देती नजर आईं. अंकिता ने कैप्शन में लिखा, "वह समय से परे है. वह अपने पूर्वजों की गूंज, माताओं की दुआ और आने वाली बेटियों का वादा है.

एक्ट्रेस की यह पोस्ट फैंस के दिल को भा गई है. वे उन्हें 'क्वीन', 'गॉर्जियस', और 'अप्सरा' जैसे शब्दों से उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. एक यूजर ने लिखा, "मधुबाला" तो दूसरे ने लिखा, "सिर्फ बिंदी नहीं, आपका खूबसूरत चेहरा और यह साड़ी, इतनी प्यारी लग रही है, क्या ही बोलूं."

एक और यूजर ने लिखा, "आप साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं." एक ने लिखा, "आप कितनी सुंदर लग रही हो." अंकिता लोखंडे ने टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में अर्चना मनोहर देशमुख नाम का किरदार निभाया था और उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई थी. उनके साथ मुख्य भूमिका में सुशांत सिंह राजपूत थे.

छोटे पर्दे के अलावा अंकिता 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी', 'बागी 3', द लास्ट कॉफी और 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' जैसी फिल्मों में काम चुकी हैं. मणिकर्णिका से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म में उनके किरदार का नाम "झलकारी बाई" था. वहीं स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर पर आधारित फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में उन्होंने यमुना बेई सावरकर के नाम का किरदार निभाया था.
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
GST Rate Cuts: मोदी ने देश और दुनिया को क्या संदेश दिया? | GST Reforms | Khabron Ki Khabar