कार का दरवाजा हुआ खराब तो एक्ट्रेस ने फ्रंट सीट पर बैठने की लगाई यह जुगत, वीडियो शेयर कर दी चेतावनी

Anjana Singh Video: एक्ट्रेस अंजना सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कार में बैठने का उनका जुगाड़ आपको हैरार करके रख देगा. लेकिन उन्होंने चेतावनी दी है कि कोई हंसेगा नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Anjana Singh Video: अंजना सिंह का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

Anjana Singh Video: खून भरी हमार मांग, लहू के दो रंग, बिटिया चली माई के और कसम पैदा करने वाली की 2 जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस अंजना सिंह ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में अंजना सिंह कुछ ऐसा करती नजर आ रही हैं जो कुछ अजीब लग सकता है. लेकिन जब इसकी वजह जानेंगे तो पूरा माजरा समझ आ जाएगा और उनकी तारीफ करने से पीछे नहीं हटेंगे. अंजना सिंह ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कार के अंदर बैठने का एकदम नया-नवेला तरीका बता रही हैं. यह ऐसा तरीका है जो शायद ही किसी ने अपनाया हो और हो सकता है कि इसे देखने के बाद शायद ही कोई अपनाए. अब यह किस तरह का फंडा है, इस बात को यूं भी समझा जा सकता है कि अंजना सिंह ने इसके वीडियो को शेयर करते हुए सावधान कर दिया है कि हंसेंगे नहीं.

एक्ट्रेस अंजना सिंह ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक कार खड़ी है और अंजना सिंह बताती हैं कि इस कार का दरवाजा खुलता नहीं है. फिर वह दिखाती हैं कि कार के अंदर कैसे बैठती हैं. वह कार के दरवाजे से जाकर फ्रंट सीट पर बैठती हैं. इस तरह वह कार के दरवाजे का ना खुलने का भी भरपूर लुत्फ लेती आ रही हैं और बता रही हैं कि वह निकलेंगी भी ऐसे ही. इस तरह समझा जा सकता है कि सितारों को शूटिंग के दौरान किस तरह के हालात का सामना करना पड़ता है. इस वीडियो के साथ अंजना सिंह ने कैप्शन लिखा कि यूनीक स्टाइल. अंजना सिंह स्टाइल. कोई हंसेगा नहीं.

Advertisement

अंजना सिंह के कार में बैठने के इस तरीके की फैन्स तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. एक फैन ने लिखा है कि ओएमडी कितना क्रांतिकारी तरीके से आप गाड़ी में बैठीं. वहीं एक फैन ने लखा है कि हम भी ट्राई करेंगे ये तरीका अच्छा है. यही नहीं, फैन्स इसे अंजना सिंह का स्टाइल बता रहे हैं तो कुछ फैन ने कह रहे हैं कि शायद दरवाजा खराब नहीं है. बेशक माजरा जो भी हो लेकिन अंजना सिंह का यह वीडियो फैन्स का दिल जरूर जीत रहा है. अंजना सिंह इन दिनों घर की मालकिन फिल्म की शूटिंग कर रही हैं.

Advertisement

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?

Advertisement
Featured Video Of The Day
World की सबसे महंगी मुद्रा है Kuwaiti Dinar, सुनकर कान से निकलेगा धुआं