EXCLUSIVE: सैयारा की रिकॉर्डतोड़ कमाई के बाद कहां छुपे हैं अहान पांडे और अनीत पड्डा?

सैयारा देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों का सैलाब उमड़ रहा है. फिल्म दुनियाभर में 400 करोड़ का कारोबार कर चुकी है और अब भी दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्साह बरकरार है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सैयारा देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों का सैलाब उमड़ रहा है
नई दिल्ली:

सैयारा देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों का सैलाब उमड़ रहा है. फिल्म दुनियाभर में 400 करोड़ का कारोबार कर चुकी है और अब भी दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्साह बरकरार है. फिल्म की कहानी और गीत-संगीत को लेकर भी तारीफों का दौर जारी है. फिल्म के कलाकार मीडिया के सामने अभी तक नहीं आए हैं, लेकिन फिल्म रिलीज के बाद फिल्म के निर्देशक एक बार फिर मीडिया से रूबरू हुए. एनडीटीवी के साथ बातचीत में जब मोहित से पूछा गया कि अहान और अनीत को कहां छुपा कर रखा गया है, तो मोहित ने कहा, "वो बाहर छुट्टियां मना रहे हैं और करीब-करीब रोज मेरी उनसे बात होती है. वो मेरे साथ शेयर करते हैं कि आज वो इस रेस्टोरेंट में गए और वहां लोग कैसे उन्हें पहचान रहे हैं".

मोहित ने अहान और अनीत के मीडिया के सामने न आने पर कहा, "जो लोग उन्हें मिलना चाहते हैं, वो सिनेमाघरों में जाकर उन्हें मिल सकते हैं, लेकिन मीडिया के सामने शायद वो किसी और फिल्म के दौरान आएं". अनीत पड्डा के बारे में बात करते हुए मोहित ने कहा, "शायद बहुत कम लोगों को ये बात मालूम है कि फिल्मों में आने से पहले अनीत ने कुछ स्थापित कलाकारों को अपनी शॉर्ट फिल्म में काम करने के लिए अप्रोच किया था, लेकिन देखिए, आज वो खुद फिल्मों में आ गई हैं". उन्होंने यह भी बताया कि अनीत ने फिल्म स्कूल से बकायदा प्रशिक्षण लिया है और तकनीकी पक्ष को भी समझती हैं.

अनीत और अहान के बारे में बात करते हुए मोहित कहते हैं, "जो स्टारडम उन्हें मिली है, उसे उन्हें संजोकर रखने की जरूरत है. सिर्फ मेरे साथ ही नहीं, बाकी फिल्मकारों के साथ भी जब वो काम करेंगे तो इस स्टारडम को लगातार मेहनत से उन्हें संभालना होगा". मोहित ने बात करते हुए ये भी कहा कि वो किसी के बारे में कुछ कहने का हक नहीं रखते, पर एक्टर्स को फिल्मों में अभिनय पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए बजाए इसके कि उनका जिम लुक क्या है या एयरपोर्ट लुक क्या है.

सैयारा 18 जुलाई को रिलीज़ हुई थी और अपने रिलीज के वक्त से ही इसने काफी रिकॉर्ड बनाए हैं. फ़िल्म देश में 266 करोड़ से ज़्यादा का कारोबार कर चुकी है साथ ही नए चेहरों के साथ इतना बड़ा कारोबार करने का रिकॉर्ड भी फिल्म ने बनाया है. फिल्म का संगीत भी दुनिया भर के संगीत फेहरिस्त में टॉप 10 में है.

Featured Video Of The Day
BMC Election Results 2026 में BJP बहुत से जीत की और अग्रसर | Maharashtra | Mumbai | BMC Polls Result