इस वजह से टूटा अनन्या पांडे का रिश्ता! ब्रेकअप के 8 महीने बाद एक्ट्रेस ने खुद दी हिंट

अनन्या पांडे ने एक पॉडकास्ट में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बातचीत की. इस बातचीत में उनकी पर्सनल लाइफ और ब्रेकअप की वजह को लेकर भी एक इशारा मिला.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अनन्या पांडे ने पर्सनल लाइफ पर खुलकर की बात
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस अनन्या पांडे एक पॉडकास्ट में अपनी कई पर्सनल और मजेदार बातें शेयर करती नजर आईं. उन्होंने बताया कि वह रिश्तों में कोई समझौता नहीं चाहती हैं.  पॉडकास्ट में ‘ड्रीम गर्ल 2' एक्ट्रेस ने बताया कि अब किसी रिश्ते में समझौता नहीं करेंगी. इसके साथ ही उन्होंने रोमांस के बारे में भी अपनी बात रखी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस का इसी साल मार्च में ही एक्टर आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप हुआ था.

पॉडकास्ट में होस्ट राज शमनी ने एक्ट्रेस से पूछा कि क्या वह ऐसे रिश्ते में रही हैं, जहां उन्होंने खुद से समझौता किया हो? अनन्या ने कहा, "हम सभी के साथ ऐसा होता है, मैंने अपने आसपास ऐसा देखा है और मैं भी उस हालात में रही हूं. मुझे यकीन है कि मैंने खुद को बहुत बदला है लेकिन इस हद तक नहीं बदला कि ज्यादा बुरा हो. मुझे अहसास हुआ है कि हां, मैं जो हूं, मैं वह नहीं रही. यह मेरे लिए अच्छी सिचुएशन नहीं थी."

होस्ट ने एक्ट्रेस से पूछा कि उन्होंने खुद में क्या बदलाव किया है और वह जब पीछे मुड़कर देखती हैं तो उन्हें खुद में कितना बदलाव दिखता है? एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि उनकी पसंद और नापसंद में बदलाव हुआ है. जैसे कि वह क्या खाती हैं, कहां जा सकती हैं, यह सब भी उनके पार्टनर की मर्जी से तय होता रहा है. उन्होंने कहा, "मैं खाना भी उसी की पसंद का खाऊंगी और मैं बाहर नहीं जाऊंगी क्योंकि मेरे पार्टनर को घर पर रहना पसंद है. लेकिन अब मैं ऐसा नहीं करूंगी. अब मैं चाहूंगी कि मेरा पार्टनर मुझे वैसा ही एक्सेप्ट करे जैसी मैं हूं. मैं अपने पार्टनर को वैसा ही एक्सेप्ट करूंगी जैसा कि वह है.”

रोमांस पर अपने खयाल शेयर करते हुए उन्होंने कहा, “रोमांस के बारे में मेरी सोच यह है कि वह (मेरा पार्टनर) जो मेरी बात सुनता है. छोटी-छोटी बातों को याद रखता है और मेरी बात सुनता है. मैं हर समय सॉल्यूशन नहीं चाहती. मैं चाहती हूं कि मेरा पार्टनर मेरी बात सुने.”

अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर को लेकर अफवाहों का बाजार काफी गर्म रहा है. अनन्या और आदित्य के रिश्ते में होने की चर्चा सोशल मीडिया पर तब शुरू हुई जब दोनों को कृति सेनन की दीपावली पार्टी में एक साथ देखा गया था. इसके बाद दोनों अक्सर साथ में नजर आते थे.

यही नहीं दोनों के रिश्ते को लेकर फिल्म मेकर करण जौहर ने अपने टॉक शो ‘कॉफी विद करण' में इशारा भी दिया था. इस शो में अनन्या के साथ सारा अली खान भी थीं. करण जौहर ने अपने टॉक शो में सारा अली से पूछा था कि अनन्या में ऐसी कौन सी चीज है जो उनके पास नहीं है. इस पर एक्ट्रेस ने कहा, "नाइट मैनेजर". इस नाम से आदित्य रॉय कपूर स्टारर शो की तरफ इशारा था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Akashdeep Exclusive: भारत के गेंदबाज ने बताया अपना फेवरेट बल्लेबाज, शेयर किए मजेदार एक्सपीरियंस