आम्रपाली दुबे ने निरहुआ के साथ लंबे समय बाद की शूटिंग तो खुशी संभाल नहीं पाई एक्ट्रेस, गुलाबी सड़िया में बना डाला वीडियो

Amrapali Dubey video with Nirahua:आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें मरून कलर सड़िया जोड़ी राजा जान मारे पर मस्ती करते हुए नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Amrapali Dubey video with Nirahua:आम्रपाली दुबे और निरहुआ का राजा जान मारे गाने पर वीडियो
नई दिल्ली:

Amrapali Dubey video with Dinesh Lal Yadav Nirahua: मरून कलर सड़िया की कामयाबी एन्जॉय कर रही भोजपुरी इंडस्ट्री की एक फेमस जोड़ी आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ अपने लेटेस्ट रील को लेकर चर्चा में हैं. वहीं उनकी निरहुआ हिंदुस्तानी की भी चर्चा बॉक्स ऑफिस पर सुनने को मिल रही है. इसी बीच इस हिट जोड़ी का लेटेस्ट वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है, जिसमें आम्रपाली दुबे गुलाबी साड़ी पहने निरहुआ के साथ राजा जान मारे पर जबरदस्त एक्सप्रेशन देते हुए नजर आ रही हैं. इसे देखने के बाद फैंस भी प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं और उनकी तारीफ करते हुए दिख रहे हैं. 

निरहुआ बने राजा जान

कई सालों पहले आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल निरहुआ का गाना राजा जान मारे आया था. जिसमें दोनों को रोमांस करता देख फैंस दीवाने हो गए थे. आम्रपाली और निरहुआ ने इसी गाने पर रील बनाया है जो खूब पसंद आ रहा है. वीडियो में आम्रपाली रेड साड़ी में नजर आ रही हैं वहीं निरहुआ ने फॉर्मल कपड़े पहने हुए हैं. निरहुआ को देखकर आम्रपाली बहुत ही प्यारे एक्सप्रेशन दे रही हैं साथ ही उन्हें आंख मारती हुई और बलाएं लेती हुई नजर आ रही हैं. फैंस को आम्रपाली और निरहुआ का ये अंदाज भा गया है. इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. आम्रपाली ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- राजा जान मारे.... अपने फेवरेट दिनेश लाल यादव के साथ लंबे समय के बाद शूटिंग कर रही हूं.


फैंस ने किए कमेंट

आम्रपाली दुबे के वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- मेरे फेवरेट साथ में हार्ट इमोजी पोस्ट की. वहीं दूसरे ने लिखा- आप दोनों ऐसे ही फिल्म करते रहिए. आपकी फिल्म बहुत अच्छी लगती है देखने में. बता दें हाल ही में आम्रपाली और निरहुआ की फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 4 सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. 15 अगस्त को रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. आम्रपाली की फिल्म घूंघट में घोटाला 4 का ट्रेलर रिलीज हुआ है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार में मनेगी किसकी दिवाली? Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon