अमेजॉन प्राइम वीडियो पर इन टॉप 10 फिल्मों और वेब सीरीज ने मचा रखा है गदर, क्या आप हैं एंटरटेनमेंट की डबल डोज के लिए तैयार

अमेजॉन प्राइम वीडियो की टॉप 10 फिल्म और वेब सीरीज की लिस्ट आ गई है. जानें इस हफ्ते इस लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किसने मारी बाजी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमेजॉन प्राइम वीडियो की टॉप 10 फिल्में और वेब सीरीज
नई दिल्ली:

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस वक्त जबरदस्त फिल्में और शो चल रहे हैं. अगर इस वीकेंड पर आप कहीं जाना नहीं चाह रहे हैं और घर पर ही रहकर आराम करना चाह रहे हैं तो इस बार अमेजॉन प्राइम वीडियो पर शानदार फिल्मों का जखीरा आपका इंतजार कर रहा है. आप इन फिल्मों को घर पर बैठकर अपने दोस्तों और परिवार के साथ देख सकते हैं. चलिए आज हम आपको अमेजॉन प्राइम वीडियो पर टॉप 10 मूवी और वेब सीरीज के बारे में बताते हैं. इनमें से आप अपनी पसंदीदा मूवी चुनकर बिंज वॉच कर सकते हैं. इस लिस्ट में थ्रिलर, एक्शन, कॉमेडी से लेकर रोमांस से भरपूर फिल्में हैं.

अमेजॉन प्राइम वीडियो टॉप टेन मूवीज

अमेजॉन प्राइम वीडियो टॉप टेन मूवीज की बात करें तो पहले नंबर पर हॉलीवुड की एक्शन फिल्म सिविल वॉर है. इसके बाद साउथ सुपरस्टार शशि कुमार और उन्नी मुकुंदन की गरुड़न ने भी धूम मचा रखी है. इसके बाद ताहिरा कश्यप की शर्मा जी की बेटी आती है तो उसके बाद तमिल मूवी हारा का नंबर आता है. इसके बाद हिट लिस्ट, फिर मैदान, सत्यभामा, आरम्भम, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया और पीटी सर का नंबर आता है.

अमेजॉन प्राइम वीडियो टॉप टेन वेब सीरीज

वेब सीरीज की बात करें तो इस समय अमेजन प्राइम वीडियो पर टॉप टेन वेबसीरीज में सबसे ऊपर मिर्जापुर बैठी हुई है. पंकज त्रिपाठी और अली फजल की मिर्जापुर का ये सीजन भी काफी दमदार जा रहा है. दूसरे नंबर पर द बॉएज है और तीसरे नंबर पर पंचायत सीजन 3 ने कब्जा जमा रखा है. चौथे नंबर पर अंग्रेजी सीरीज माई लेडी जेन है और पांचवें नंबर पर फर्जी है. छठे नंबर पर दि फैमिली मैन है और सातवें नंबर पर दहाड़ ने पकड़ बना रखी है. पाताल लोक काफी समय से लोगों के दिलों पर राज कर रही है, ये सीरीज टॉप टेन सीरीज में आठवें नंबर पर बनी हुई है. नौवें नंबर पर द फ्लेश है और दसवें नंबर पर सॉसेज पार्टी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं