Alaya F की फिल्म स्क्रीनिंग पर पहुंचे आर्यन खान समेत कई सितारे, शाहरुख खान के बेटे को देख फैंस बोले- 'सुहाना से पहले डेब्यू...' 

Aryan Khan At film Almost Pyaar With DJ Mohabbat screening: अलाया एफ की फिल्म 3 फरवरी को रिलीज होने वाली है, जिसके चलते बीती रात फिल्म की खास स्क्रीनिंग की गई. इसमें आर्यन खान और पलक तिवारी नजर आए. वहीं शाहरुख के बेटे को देखकर फैंस ने भी रिएक्शन दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
स्क्रीनिंग पर पहुंचे आर्यन खान,पलक तिवारी और अलाया एफ
नई दिल्ली:

अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित अपकमिंग रोमांस-ड्रामा फिल्म ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत रिलीज होने वाली है, जिसमें करण मेहता और अलाया एफ लीड रोल में नजर आ रहे हैं. जबकि बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल एक स्पेशल अपीयरंस करते दिख रहे हैं. वहीं हाल ही में फिल्म की स्क्रीनिंग भी हुई, जिसमें फिल्म की कास्ट के अलावा स्टार किड आर्यन खान और टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक भी नजर आईं, जिसकी वीडियो पर फैंस रिएक्शन देते दिख रहे हैं. 

अलाया एफ की फिल्म 3 फरवरी को रिलीज होने वाली है, जिसके चलते बीती रात फिल्म की खास स्क्रीनिंग की गई. इसके चलते बॉलीवुड सेलेब्स की भी झलक देखने को मिली. जहां इस खास मौके पर अलाया एफ और उनकी फिल्म की स्टारकास्ट नजर आईं तो वहीं पलक तिवारी और आर्यन खान ने इस स्क्रीनिंग को लाइमलाइट में लाकर रख दिया.

Advertisement

दरअसल, स्क्रीनिंग पर पलक तिवारी ग्रीन और ब्राउन कलर के आउटफिट में पैपराजी के सामने फोटो क्लिक करवाती हुई दिखीं तो वहीं आर्यन कैजुअल लुक बिना फोटो क्लिक करवाए स्क्रीनिंग देखने अंदर चले गए. 

Advertisement
Advertisement

अलाया एफ और करण मेहता की फिल्म की बात करें तो एक्ट्रेस एक स्कूल की लड़की का किरदार निभाती हुई दिख रही हैं. जबकि फिल्म का प्रीमियर पहले ही माराकेच फिल्म फेस्टिवल में हो चुका है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill पर Sonia Gandhi का बयान, 'सरकार बिल को जबरदस्ती पास करवा रही है'