अक्षय कुमार पहली बार भांजी के साथ आए नजर, बिल्कुल मामा जैसी है स्माइल और खूबसूरती ऐसी कि...

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय हाल ही में अपनी भांजी सिमर भाटिया के साथ नजर आई और सिमर को देखकर आप बॉलीवुड एक्ट्रेसेज तक को भूल जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अक्षय कुमार की भांजी भी है बला की खूबसूरत
नई दिल्ली:

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टाइल के मामले में यंगस्टर्स को भी टक्कर देते हैं. उनकी पर्सनैलिटी में वो जादू है कि सामने वाला अपने आप ही फीका पड़ जाता है. खिलाड़ी कुमार का स्टाइल उनके खून में ही है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हाल में वो अपनी भांजी सिमर भाटिया के साथ नजर आई और सिमर को देखकर आप बॉलीवुड एक्ट्रेसेज तक को भूल जाएंगे. अभी तक किसी प्रोजेक्ट या फिल्म को लेकर तो सिमर का नाम सामने नहीं आया है लेकिन यकीन मानिए हीरोइन मैटीरियल तो वो हैं.

मामा-भांजी ने की ट्विनिंग

अक्षय कुमार ने व्हाइट सूट पहना था और सिमर भी व्हाइट आउटफिट में ही दिंखीं. उनकी आंखों में चमक है और स्माइल तो बेहद खूबसूरत है. ओवर ऑल सिमर काफी इंप्रेसिव लगीं. सोशल मीडिया प्रेजेंस की बात करें तो सिमर इंस्टाग्राम पर हैं और उनके प्रोफाइल को अक्षय कुमार फॉलो करते हैं. इंस्टा पर सिमर अलग अलग अंदाज में तस्वीरें अपलोड करती रहती हैं. इससे साफ है कि फिल्मों में आने का इरादा तो है लेकिन फिलहाल शायद कोई प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है.

Advertisement

लुक्स की बात करें तो सिमर इंडियन से लेकर वेस्टर्न आउटफिट तक हर लुक में काफी खूबसूरत लगती हैं. खासतौर से अक्षय कुमार के साथ अपीयरेंस के दौरान उनका व्हाइट ड्रेस वाला लुक काफी शानदार लग रहा है. अगर आप उन्हें सोशल मीडिया पर सर्च करें तो ज्यादा कनफ्यूज ना हों क्योंकि उनके प्रोफाइल पर अभी ब्लू टिक नहीं है. इंस्टा पर उन्हें करीब 16 हजार लोग फॉलो करते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajya Sabha में Waqf Bill Pass होने के बाद Aligarh में मुसलिम समुदाय ने मनाया जश्न, बांटी मिठाई