पापा अक्षय से भी डैशिंग और चार्मिंग दिखते हैं बेटे आरव कुमार, फोटो हुई वायरल तो लोगों ने कहा- हॉलीवुड हीरो 

इस फोटो को देखने के बाद अधिकतर लोग उनकी तुलना अक्षय कुमार से कर रहे हैं. फोटो में आरव की हाइट, उनकी पर्सनालिटी और उनके किलर लुक्स को देख फैन्स हैरान हैं

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अक्षय कुमार के बेटे हो गए हैं डैशिंग और चार्मिंग
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. वहीं दूसरी तरफ उनके बेटे आरव के भी चर्चे कुछ कम नहीं हैं. आरव की एक फोटो सामने आई है, जिसने उन्हें खबरों में ला दिया है. इस तस्वीर में अक्षय कुमार के बेटे आरव का डैशिंग लुक फैन्स के दिलों को चुराने के लिए काफी है. आरव की जो फोटो इस समय वायरल हो रही है, उसमें उन्हें एयरपोर्ट पर देखा जा सकता है. इसमें वे ब्लैक और व्हाइट कलर की टी-शर्ट और ब्लैक जींस में काफी हैंडसम लग रहे हैं. आरव की यह फोटो है तो पुरानी, लेकिन एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. 

इस फोटो को देखने के बाद अधिकतर लोग उनकी तुलना अक्षय कुमार से कर रहे हैं. फोटो में आरव की हाइट, उनकी पर्सनालिटी और उनके किलर लुक्स को देख फैन्स हैरान हैं. यही वजह है कि पोस्ट पर लोग धड़ाधड़ कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "अपने पिता की तरह दिख रहा है". तो एक अन्य ने लिखा है, "इसके लुक्स हॉलीवुड हीरो की तरह हैं". वहीं एक और यूजर लिखते हैं, "फिल्मों में आने पर ये धमाल मचाएगा". इस तरह से लोग हार्ट और फायर इमोजी भी कमेंट कर पोस्ट पर प्यार की बरसात कर रहे हैं. 

सुपर कैजुअल कपड़ों में आरव का यह लुक बहुत ही अच्छा लग रहा है. कोई उन्हें 'हैंडसम यंग बॉय' तो कोई 'क्यूटी' बोल रहा है. गौरतलब है कि अक्षय कुमार के बेटे आरव कुमार बॉलीवुड के फेमस स्टार किड्स में से एक हैं. ये बात और है कि बाकी स्टार किड्स की तरह आरव लाइमलाइट में रहना ज्यादा पसंद नहीं करते.

VIDEO: आलिया भट्ट हुईं स्‍पॉट, पैपराजी के साथ खुशी-खुशी की बातचीत

Featured Video Of The Day
Mathura Janmashtami 2025: Operation Sindoor की तर्ज पर सजा श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर | Ground Report