BMCM फ्लॉप होने के बाद ऐसा हुआ अक्षय कुमार का हाल, वीडियो देख कहेंगे- नहीं नहीं ये वो नहीं हैं

इंटरनेट पर अक्षय कुमार के एक हमशक्ल का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो देखकर कमेंट कर रहे हैं कि कहीं ये BMCM फ्लॉप होने का असर तो नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अक्षय कुमार के हमशक्ल को देखकर लोगों की छूटी हंसी
नई दिल्ली:

इंटरनेट पर अक्सर बॉलीवुड स्टार्स के हमशक्लों के वीडियोज वायरल होते रहते हैं. इन स्टार्स की नकल कर और लुक्स में कुछ समानता होने की वजह से ये डुप्लीकेट भी फेमस हो जाते हैं. एक बार फिर अक्षय कुमार के एक हमशक्ल का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. वीडियो को देखने वालों का यही कहना है कि अक्षय को ये क्या हो गया. कहीं ये फिल्म बड़े मियां-छोटे मियां के फ्लॉप होने का नतीजा तो नहीं.

अक्षय का फैन है ये हमशक्ल

gunj_a3138 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में अक्षय कुमार का हमशक्ल उनकी फिल्म का डायलॉग बोलता नजर आता है. अक्षय के इस हमशक्ल को देख हालांकि आपको कभी-कभी तो उनकी झलक जरूर दिखाई देगी लेकिन लुक्स के मामले में ये शख्स अक्षय से कहीं पीछे है. इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपको इस तरह के ढेरों वीडियोज देखने को मिलेंगे. कुछ वीडियोज में अक्षय का हमशक्ल, करिश्मा कपूर की हमशक्ल के साथ नजर आ रहा है.

अक्षय के इस हमशक्ल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. बता दें कि अक्षय कुमार की तरह दिखने की वजह से शख्स के इंस्टाग्राम वीडियोज पर काफी लाइक्स आए हैं. बता दें कि हाल ही में ईद के मौके पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां रिलीज हुई. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा पाई. अच्छी शुरुआत के बावजूद फिल्म का कलेक्शन काफी स्लो हो गया है.

Featured Video Of The Day
SEBI का ₹250 SIP का Plan, Mutual Fund में निवेश होगा आसान! | EXPLAINER