अक्षय कुमार की बेटी नितारा हाइट में हो गई हैं पापा के कंधे तक, लेटेस्ट PHOTO देख कर फैंस बोले- ये तो मम्मी ट्विंकल खन्ना जैसी दिखती है

अक्षय कुमार हाल ही में अपनी बेटी नितारा के साथ स्पॉट हुए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकत है कि अक्षय कुमार अपनी बेटी नितारा का हाथ पकड़े चल रहे हैं. नितारा अब बड़ी हो गई है और हाइट में पापा के कंधे के बराबर हो गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अक्षय कुमार की बेटी नितारा हाइट में हो गई हैं पापा के कंधे तक
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार हाल ही में अपनी बेटी नितारा के साथ स्पॉट हुए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकत है कि अक्षय कुमार अपनी बेटी नितारा का हाथ पकड़े चल रहे हैं. नितारा अब बड़ी हो गई है और हाइट में पापा के कंधे के बराबर हो गई हैं. वह बेहद प्यारी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह पापा की साइड में चल रही हैं और कैमरे के फोकस से बच रही हैं. उन्होंने व्हाइट कलर की टॉप पहनी है.  

हाल ही में उनके 10वें जन्मदिन पर अक्षय ने उनके साथ फोटो वीडियो शेयर की थी औऱ उन्हें बधाई दी थी. एक्टर ने हाथ पकड़ कर रेत पर दौड़ते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अंत में एक फोटो है, जिसमें नितारा अपना शॉपिंग बैग  हाथ में लिए हुए हैं. नितारा अक्षय और पत्नी ट्विंकल खन्ना की दूसरी संतान हैं. उनका एक बड़ा बेटा आरव है, जो 20 साल का है. इंस्टाग्राम पर बेटी नितारा के साथ वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, "मेरा हाथ पकड़ने से लेकर अब अपना शॉपिंग बैग उठाने तक, मेरी बच्ची बहुत तेजी से बड़ी हो रही है. आज वह 10 साल की हो गई...मेरी शुभकामनाएं इस जन्मदिन पर और हमेशा... डैडी आपसे प्यार करते हैं."

कुछ दिनों पहले अक्षय ने अपने हाथ में एक बड़ा खिलौना लेकर चलते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जबकि नितारा का हाथ थामे हुए थी. इसके साथ एक्टर ने लिखा था, "कल मेरी बेटी को एक फन पार्क में ले गया. उसके लिए एक नहीं बल्कि दो खिलौने जीतने पर उसकी खुशी और मुस्कान को देखते हुए मैं एक हीरो जैसा महसूस कर रहा था. #BestDayEver ." ट्विंकल ने कमेंट सेक्शन में दिल वाले इमोजी की बौछार कर दी थी.

अक्षय इस साल अपनी पांचवी फिल्म राम सेतु में नजर आएंगे. यह फिल्म 24 अक्टूबर को दिवाली के आसपास रिलीज होगी. इस साल उनकी अब तक रिलीज हुई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई हैं.

Featured Video Of The Day
मुंबई के पवई में 17 बच्चे बंधक! Rohit Arya Encounter और 2008 का वो बस हाईजैक | Mumbai Police