अजय देवगन ने खोल दिए मैरिड लाइफ के सीक्रेट, बताया बातूनी बीवी के साथ दिन रात कैसे करते हैं एडजस्ट

Ajay Devgn: अजय देवगन और काजोल बॉलीवुड के पावरकपल में आते हैं. लेकिन दोनों की पर्सनेलिटी एकदम जुदा है. लेकिन एक चैट शो के दौरान अजय देवगन ने अपनी शादी को लेकर कई राज खोले थे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अजय देवगन ने हैप्पी मैरिड लाइफ का बताया मंत्र
नई दिल्ली:

अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की शादी को 24 साल बीत चुके हैं. दोनों अपने दौर के हिट बॉलीवुड कलाकार रहे हैं और दोनों का ताल्लुक फिल्मी परिवारों से है. एक तरफ काजोल हैं जो बेहद बातूनी और तड़ से जवाब देने वाली एक्ट्रेस हैं. दूसरी तरफ अजय देवगन हैं जो बहुत कम बोलने वाले और अक्सर गुस्सैल भी नजर आते हैं. उसके बावजूद दोनों बॉलीवुड की आइकॉनिक और पॉवर कपल में शुमार हैं. दो अलग अलग किस्म की शख्सियतों के मालिक एक दूसरे के  साथ एक छत के नीचे इतने साल से कैसे खुशी खुशी रह रहे हैं. इसका राज खुद अजय देवगन ने खोला है. (वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें)

ये है अजय देवगन का सीक्रेट

अजय देवगन और काजोल दोनों एक दूसरे से बिहेवियर के मामले में पोल्स अपार्ट नजर आते हैं. काजोल पर जब भी नजर पड़ती है वो हमेशा कुछ बातें करते ही नजर आती हैं. जबकि अजय देवगन बातें करने के मामले में बेहद कंजूस हैं. ऐसे में काजोल जैसी बातूनी बीवी के साथ वो  कैसे समय बिताते हैं. इस सवाल के जवाब में एक चैट शो में अजय देवगन ने खुद अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ का राज खोला. अजय देवगन ने से शो के होस्ट ने पूछा कि आप कैसे मैनेज करते हैं. काजोल बोलती हैं और आप सुनते रहते हैं. इसके जवाब में अजय देवगन ने झट से जवाब दिया नहीं उनका सीक्रेट है कि काजोल बोलती रहती हैं लेकिन वो सुनते नहीं है इसलिए खुश रहते हैं.

अजय देवगन और काजोल

काजोल और अजय देवगन की शादी हुई थी साल 1999 में. इस लिहाज से दोनों की शादी को दो दशक पूरे हो चुके हैं. उनकी बड़ी बेटी के नाम है नीसा देवगन जो 20 साल की हो चुकी हैं. उनके बेटे युग 13 साल के हैं. इस आइडियल फैमिली के साथ काजोल और अजय देवगन पूरी फिल्म इंड्स्ट्री के लिए प्यार और कामयाबी की मिसाल बनने के साथ साथ अपने-अपने काम में बिजी भी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Budget 2025 में किया गया निवेश Delhi और Bihar के चुनावों में BJP को चुनावी लाभांश दिला सकता है?