पार्टी में सुध-बुध खोकर नाचीं हेमा मालिनी की भतीजी, 'फूल और कांटे' की एक्ट्रेस 56 की उम्र में भी दिखती हैं बेहद खूबसूरत, वीडियो वायरल

अजय देवगन के साथ यह एक्ट्रेस फूल और कांटे के साथ-साथ सुपरहिट फिल्म दिलजले में भी काम कर चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पार्टी में सुध-बुध खोकर नाचीं हेमा मालिनी की भतीजी
नई दिल्ली::

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन संग फिल्म 'फूल और कांटे' समेत कई हिट फिल्मों में नजर आई 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस मधु भले ही हिंदी फिल्मों में ना नजर आ रही हो, लेकिन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. रोजा एक्ट्रेस फिलहाल साउथ सिनेमा में एक्टिव हैं और इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. अब मधु ने 'मन मस्त मगन' मूड में अपने डांस का एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो एक पार्टी का है, जिसमें एक्ट्रेस सुध-बुध खोकर नाचती दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने इस वीडियो को खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिस पर उनके फैंस के रिएक्शन भी आ रहे हैं.

झूम कर नाचीं अजय देवगन की एक्ट्रेस

अपकमिंग तेलुगु फिल्म कन्नपा की एक्ट्रेस को इस वीडियो में वन शोल्डर ग्रीन टॉप और हाफ नेट ब्लैक स्कर्ट में नाचते देखा जा रहा है. मधु सॉन्ग 'तुझे देख के मेरी मधुबाला' पर झूम-झूम कर नाच रही हैं. इस वीडियो को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, मधुबाला और साथ ही चार रेड हार्ट इमोजी भी ऐड किए हैं. इस वीडियो पर एक्ट्रेस के फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. एक्ट्रेस के डांस के वीडियो का कमेंट बॉक्स रेड हार्ट इमोजी से भर चुका है. एक्ट्रेस के फैंस उनके लिए क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं, चलिए पढ़ते हैं.
 

56 की उम्र में एक्ट्रेस की एनर्जी देख फैंस शॉक्ड

मधु के एक फैन ने उनके इस डांस वीडियो पर लिखा है, 'सुपर्ब'. दूसरा फैन लिखता है, 56 की उम्र में ऐसी फिटनेस, बाप रे बाप'. तीसरा फैन लिखता है, 'सुपर है मैम'. एक और लिखता है, 'वाह मैम वाह'. मधु के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 1991 में तमिल फिल्म अजगन से डेब्यू किया था और इसी साल वह हिंदी फिल्म फूल और कांटे से बॉलीवुड में आई थीं. इसके बाद उन्होंने कई मलयालम फिल्में कीं और फिर साल 1993 में हिंदी फिल्म पहचान में दिखीं. साल 1996 में उन्हें अजय देवगन की फिल्म दिलजले में भी देखा गया था. अब एक्ट्रेस विष्णु मंचू, प्रभास, अक्षय कुमार और मोहनलाल स्टारर फिल्म कन्नपा में नजर आएंगी, जो 27 जून को रिलीज हो रही है.

Advertisement



 

Featured Video Of The Day
Weather Update: China और Vietnam में Rain-Floods से तबाही, 'ड्रोनदूत' ने बचाई जान | News Headquarter
Topics mentioned in this article