ऐश्वर्या राय की भाभी की तस्वीरों में नहीं दिखीं ननद तो लोगों ने कर दिया सवाल, परेशान श्रीमा राय बोलीं- आप जानते हैं कि मेरी...

ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, उन्होंने ऐश्वर्या और अराध्या की एक भी फोटो नहीं डाली. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऐश्वर्या राय की भाभी ने ट्रोल होने पर दिया रिएक्शन
नई दिल्ली:

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की शादीशुदा जिंदगी इन दिनों खबरों में छाई हुई है. यह जब से हुआ है जब से उनके अलग होने की खबरें सोशल मीडिया पर आई हैं. इसी बीच ऐश्वर्या राय की भाई श्रीमा राय ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं. दरअसल, इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें श्रीमा राय और उनके पति आदित्य राय, उनके बच्चे और सासूमां बृंदा राय नजर आईं. इस फैमिली फोटो में उन्होंने जानकारी दी की उनकी वेडिंग एनिवर्सरी और सासूमां का बर्थडे एक ही दिन आता है. 

कैप्शन में उन्होंने लिखा, "क्या आप जानते हैं कि मेरी सास का जन्मदिन और मेरी शादी की सालगिरह एक ही दिन है? उन्होंने हमसे तारीख चुनते समय पूछा कि क्या यह ठीक है और परिवार के साथ समय बिताने की भावना से मैंने हां कह दिया. इसलिए हम तब से अपनी शादी की सालगिरह और उनकी सालगिरह के बीच एक दिन बदलते रहते हैं."

इस फोटो को देख कमेंट सेक्शन में लोगों ने रिएक्शन देने शुरू कर दिया और उनसे पूछा कि क्यों अराध्या और ऐश्वर्या के साथ उन्होंने एक भी तस्वीर नहीं डाली. एक यूजर ने लिखा, एक भी फोटो ऐश्वर्या और अराध्या के साथ नहीं है. पोस्ट पर कमेंट देखते ही श्रीमा राय ने लिखा, "आप उनके पेज पर जाकर उनकी सभी तस्वीरें देख सकते हैं और वहां आपको केवल उनकी तस्वीरें ही मिलेंगी, हमारी एक भी तस्वीर नहीं. इससे आपको संतुष्टि मिलनी चाहिए."

इससे पहले श्रीमा राय ने अपनी वेडिंग फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें यंग ऐश्वर्या शादी में शामिल होती दिखी थीं. गौरतलब है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के एक हाई प्रोफाइल वेडिंग में शामिल होने के बाद से दोनों के अलग होने और तलाक की खभरें जोरों पर हैं. जबकि हाल ही में बेटी अराध्या बच्चन के बर्थडे तस्वीरों में भी अभिषेक बच्चन गायब दिखे थे, जिसके बाद तलाक की खबरें तेज हो गई हैं. हालांकि कपल ने अभी तक इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: लड़की बहन योजना ने जीत दिलाई लेकिन क्या इसे जारी रख पाएंगे Devendra Fadnavis