सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला ऐश्वर्या राय का लेटेस्ट VIDEO, महिलाओं पर हिंसा को लेकर की बात

मिस वर्ल्ड रह चुकीं ऐश्वर्या राय आजकल अपने निजी संबंधों की वजह से चर्चा में हैं. साल 2007 में अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ शादी के बंधन में बंधी ऐश्वर्या अब शादी के 17 सालों बाद तलाक की खबरों की वजह से चर्चा में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय का ये वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

मिस वर्ल्ड रह चुकीं ऐश्वर्या राय आजकल अपने निजी संबंधों की वजह से चर्चा में हैं. साल 2007 में अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ शादी के बंधन में बंधी ऐश्वर्या अब शादी के 17 सालों बाद तलाक की खबरों की वजह से चर्चा में हैं. बीते कुछ समय से ऐश्वर्या, बच्चन परिवार से अलग रह रही हैं और त्योहारों और पार्टीज में भी बच्चन परिवार के साथ नजर नहीं आतीं. हर जगह ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ जाती हैं. तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या ने एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

ऐश्वर्या ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, ‘महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए इस अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर, @lorealparis के सड़क उत्पीड़न के खिलाफ खड़े होने के ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल हों. हम सभी इसके लायक हैं. @lorealparis.'

महिलाओं से ऐश्वर्या ने क्या कहा?

वीडियो में ऐश्वर्या महिला उत्पीड़न और महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध पर बात करती दिख रही हैं. वह महिलाओं को चुप न रहने और विरोध करने की सलाह देती दिख रही हैं. वीडियो में ऐश्वर्या कहती हैं, स्ट्रीट हैरेसमेंट से आप कैसे डील करती हैं? आप आई कॉन्टैक्ट नहीं करती? नहीं ऐसा नहीं करना है, समस्या की आंखों में सीधे देखें, अपने सिर को ऊपर करें. फेमिनिन और फेमिनिस्ट. मेरी बॉडी, मेरा मूल्य. वह आगे कहती हैं कि अपने मूल्यों से कभी कॉम्प्रमाइज न करें. हैरेसमेंट के लिए अपने कपड़ों या लिपस्टिक को ब्लेम न करें, अपने स्वाभिमान के लिए खड़ी हों.  

Featured Video Of The Day
PM Modi और Putin की मीटिंग से Donald Trump बैचेन क्यों? | Kachehri With Shubhankar Mishra