10 साल में इतना बदल गया ऐश्वर्या राय का ये हीरो, बढ़ी गई दाढ़ी, सफेद हुए बाल...पूरी तरह बदली चॉकलेटी इमेज

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने फिल्मी करियर में की शानदार फिल्में दी और कई एक्टर्स के साथ काम किया. अब्बास उन्हीं में से एक है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
10 साल बाद हो रही है अब्बास की वापसी
नई दिल्ली:

90 के दशक के आखिर और 2000 के दशक की शुरुआत में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर पॉपुलर एक्टर अब्बास, एक दशक बाद तमिल सिनेमा में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वह एक आने वाले अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट में जीवी प्रकाश कुमार के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे जो बियॉन्ड पिक्चर्स की पहली प्रोडक्शन वेंचर है. इस फिल्म को जयवर्धनन ने प्रोड्यूस किया है और सुरेश ने को प्रोड्यूस किया है. इस रोमांचक प्रोजेक्ट का डायरेक्शन मारिया राजा एलेनचेजियन ने किया है जो लव टुडे के डायरेक्टर प्रदीप रंगनाथन की असिस्टेंट रहीं हैं.

लवर में अपनी तमिल डेब्यू की सफलता के बाद इस फिल्म में श्री गौरी प्रिया लीड रोल में हैं. एक मजेदार कॉमेडी और फैमिली एंटरटेनर के तौर पर प्रमोट की जा रही यह फिल्म हर उम्र के दर्शकों को इंप्रेस करने का वादा करती है.

फिल्म की टेक्निकल टीम में भी इंडस्ट्री के कुछ शानदार लोग शामिल हैं. म्यूजिक: जस्टिन प्रभाकरन, सिनेमैटोग्राफी: माधवन क्रिस्टोफर, एडिटिंग: सेल्वा आरके, आर्ट डायरेक्शन: कुमार गंगप्पन, कॉस्ट्यूम डिजाइन: प्रवीण राजा. शूटिंग की बात करें तो फिलहाल काम जारी है और टीम एक बेहतरीन मनोरंजक फिल्म को बड़े पर्दे पर लाने के लिए पूरी तरह तैयार है. 

अब्बास की वापसी पर सबकी नजर

सिल्वर स्क्रीन पर अब्बास की वापसी पर काफी लोगों की नजर है क्योंकि ये वो पूरे 10 साल बार वापसी कर रहे हैं. साउथ की अलग अलग भाषाओं के अलावा अब्बास हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. उनका मासूम चेहरा आज भी फैन्स के दिमाग में है हालांकि अब उनका लुक काफी बदल गया है.

Featured Video Of The Day
Herbalife: भारत में Education और विकास की प्रेरक कहानियां, आत्मविश्वास, समुदाय का कायाकल्प