सलमान पर जान छिड़कती थीं ऐश्वर्या राय, बताया था 'सेक्सिएस्ट' आदमी और शरमाते हुए कही थी दिल की बात, देखें VIDEO

यह वीडियो उस समय का है जब ऐश्वर्या गेस्ट बनकर सिमी गरेवाल के शो Rendezvous with Simi Garewal पर पहुंची थीं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ऐश्वर्या राय का थ्रोबैक वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में अगर प्रेम कहानियों की बात करें तो सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी यादगार रही है. भले ही यह प्रेम कहानी अधूरी रह गई हो, लेकिन इसके चर्चे आज भी होते हैं. एक दौर ऐसा भी था जब सलमान खान और ऐश्वर्या राय बुरी तरह एक-दूसरे के प्यार में गिरफ्तार थे.  दोनों हर जगह एक साथ स्पॉट किए जाते थे. फिर बाद में दोनों के प्यार में इस कदर दरार आई कि आज ये एक-दूसरे का चेहरा देखना भी पसंद नहीं करते. शादी-फंक्शन में आमना-सामना होने पर ये दोनों एक दूसरे को इग्नोर करते हुए ही देखे जाते हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपको ऐश्वर्या राय का एक थ्रोबैक वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें वे सलमान के बारे में बात करती हुई नजर आ रही हैं.

बता दें, यह वीडियो उस समय का है जब ऐश्वर्या गेस्ट बनकर सिमी गरेवाल के शो Rendezvous with Simi Garewal पर पहुंची थीं. साल 1999 में सिमी के शो पर पहुंची ऐश्वर्या राय ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प खुलासे किए थे. सिमी ने इस इंटरव्यू में जब उनसे इंडस्ट्री के सबसे सेक्सिएस्ट और शानदार आदमी के बारे में पूछा तो ऐश्वर्या ने सलमान खान का नाम लिया था. वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस सवाल पर ऐश्वर्या कुछ देर चुप रहती हैं. फिर बोलती हैं कि क्या सेक्सिएस्ट शब्द को चार्मिंग से बदला जा सकता है. जिस पर सिमी कहती हैं कि आपको इसी शब्द पर उस आदमी का नाम बताना होगा. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
France Prime Minister François Bayrou की पोल रेटिंग फ़्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के लिए झटका