ऐश्वर्या राय बच्चन की भाभी का डांस वीडियो वायरल, पति संग किया डांस तो लोगों ने दिया रिएक्शन

अभिषेक बच्चन से अलग होने और तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय की भाभी का डांस वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऐश्वर्या अभिषेक के सेपरेशन की अटकलों के बीच वायरल हुआ भाभी का वीडियो
नई दिल्ली:

ऐश्वर्या राय पिछले कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में हैं. ये सुर्खियां हैं ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक को लेकर. जिसके बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन मीडिया में आए दिन खबर जरूर उड़ रही है. इस बीच ऐश्वर्या राय की भाभी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ऐश्वर्या राय की भाभी अपने पति के साथ अलग ही मूड और अंदाज में नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय भले ही फिल्मों में काम न करती हों लेकिन सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. वो अक्सर ब्रांड प्रमोशन, लुक टिप्स, फोटो टिप्स पर बने वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने ऐश्वर्या राय के भाई यानी कि अपने पति आदित्य राय के साथ एक वीडियो शेयर किया है. जो काफी प्यारा भी है और वायरल भी हो रहा है.

पति के साथ दिखा रोमांटिक अंदाज

श्रीमा राय ने अपने पति आदित्य राय के साथ एक बेहद प्यारा सा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में श्रीमा राय खुद एक लाल साड़ी में दिख रही हैं. आदित्य राय इस वीडियो में सिंपल कुर्ते में नजर आ रहेहैं. वीडियो की शुरुआत में आदित्य राय एक जगह पर खड़े दिखते हैं. अचानक श्रीमा राय भागते हुए आती हैं और आदित्य राय के गले लग जाती हैं. पहले वो एक पोज देती हैं फिर घूमते हुए आती हैं और गले लग कर गाना पूरा करती हैं. दोनों के इस एक्ट के पीछे गाना प्ले हो रहा है सजना क्या ये मेरा पहला पहला प्यार है.

ब्यूटी ब्लॉगर हैं श्रीमा राय

श्रीमा राय अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अक्सर तैयार होने की टिप्स देती हैं. साथ ही किसी फोटो को खास कैसे बनाना है इसकी टिप्स भी शेयर करती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके एक लाख 28 हजार फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा श्रीमा राय ब्रांड प्रमोशन में भी बिजी रहती हैं. उनके इस वीडियो पर कुछ यूजर्स ने ये कमेंट भी किया है कि वो ऐश्वर्या राय की भाभी हैं ये पता ही नहीं था.

Featured Video Of The Day
Delhi Blast News: MS Bitta ने 'पाक प्रेमियों' को कैसे किया बेनकाब? | Sucherita Kukreti | Mic On Hai
Topics mentioned in this article