ऐश्वर्या राय की हमशक्ल बॉलीवुड में एंट्री कर हुई फेल, नीली आंखों को देख कभी फिदा हो गए थे सलमान खान! की फिल्म तो फैंस कहने लगे थे- यंग ऐश्वर्या

इस एक्ट्रेस को 12वीं क्लास में पढ़ते पढ़ते ही सलमान खान के साथ फिल्म करने का ऑफर मिला था. महज 17 साल की उम्र में इनकी डेब्यू फिल्म ने कमाल कर डाला था और फैंस उन्हें यंग ऐश्वर्या राय कहने लगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Aishwarya rai bachchan Look Alike : ऐश्वर्या राय की हमशक्ल के रूप में मशहूर हुई थी ये एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

यूं तो बॉलीवुड में कई सारे ऐसे एक्टर हैं जिनकी शक्ल किसी न किसी से मिलती है. लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी भी है जिसके बारे में कहा जाता है कि ऐश्वर्या राय की तरह दिखने के कारण ही उसे पहली फिल्म मिली थी. इस एक्ट्रेस के लुक ऐश्वर्या से इतने मिलते थे कि इन्हें दूसरी ऐश कहा जाने लगा था. जी हां बात हो रही है खूबसूरत एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल की. 2003 में जब 12 क्लास में पढ़ाई कर रही स्नेहा को सलमान खान के अपोजिट फिल्म लकी नो टाइम फॉर लव में लिया गया तो सबने कहा कि ऐश की तरह दिखने के कारण ही उन्हें कास्ट किया गया है. जबकि सच कुछ और ही था.

सलमान खान की बहन ने देखा और मिल गई पहली फिल्म

स्नेहा उल्लाल का जन्म मस्कट में हुआ. शुरुआती पढ़ाई मस्कट में करने के बाद स्नेहा अपनी मां के साथ इंडिया शिफ्ट हो गई और मुंबई में पढ़ने लगीं. यहीं उन्हें सलमान खान की बहन अर्पिता ने देखा, उस वक्त वो 12 क्लास में पढ़ रही थी. स्नेहा को फिल्म में देखकर सभी ने कहा कि वो बिलकुल ऐश की तरह दिखती हैं और इसलिए उन्हें फिल्म में लिया गया है. फिल्म में स्नेहा की मासूमियत सबको भाई और फिल्म हिट हो गई. हालांकि स्नेहा ने बाद में कहा कि ऐश से तुलना करने का उनको काफी नुकसान हुआ है. इसके बाद स्नेहा सोहेल खान के साथ फिल्म आर्यन में नजर आईं लेकिन फिल्म अच्छा नहीं चल पाई.

Advertisement

कम उम्र होने के चलते लिया फिल्मों से ब्रेक

आर्यन के फ्लॉप होने से स्नेहा को लगा कि वो बहुत छोटी हैं और उन्हें बॉलीवुड में जमने के लिए मैच्योर होने की जरूरत है. इसलिए उन्होंने बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया. कुछ समय बाद वो साउथ की कई फिल्मों में दिखीं और कुछ फिल्मों में उनकी एक्टिंग को पसंद भी किया गया. उन्होंने साउथ के साथ साथ काश मेरे होते और बेजुबान इश्क जैसी फिल्मों में भी काम किया लेकिन बॉलीवुड में उन्हें मनचाहा मुकाम नहीं मिल पाया. स्नेहा ने तमिल और तेलुगु के साथ साथ बंगाली और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया. 2022 में स्नेहा हिंदी फिल्म लव यू लोकतंत्र में दिखाई दी. हालांकि स्नेहा फिल्मों में कमबैक की अभी भी पूरी कोशिश कर रही हैं, देखते हैं उनका शानदार कमबैक कैसा होता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shubhmann Gill का ऐतिहासिक Record, टेस्ट क्रिकेट में 150 साल में पहली बार 200+ और 150+! | IND vs ENG
Topics mentioned in this article