400 साल पुराने मंदिर में एक-दूजे के हुए अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ, चुपके चुपके की शादी- देखें वेडिंग फोटोज

Aditi Rao Hydari and Siddharth Are Now Married: अदिति राव हैदरी और एक्टर सिद्धार्थ ने 400 पुराने मंदिर में शादी कर ली है, जिसकी झलक उन्होंने फैंस के साथ शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने की शादी
नई दिल्ली:

Aditi Rao Hydari and Siddharth Are Now Married: हीरामंडी द डायमंड बाजार एक्ट्रेस अदिति राव और साउथ के एक्टर सिद्धार्थ ने शादी कर ली है. उन्होंने मंगेत्तर से मैरिड कपल के बनने तक का सफर फैंस के साथ शेयर किया है. कपल ने वनपार्थी के 400 साल पुराने मंदिर में अपने खास दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी की है. इसका ऐलान उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर की है, जिसमें उनके खूबसूरत लुक से लेकर शादी की रस्मों की झलक देखने को मिल रही है. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, आप मेरे सूरज, चांद और मेरे सितारे हो. अनंत काल तक पिक्सी सोलमेट बने रहना...हंसी-मजाक, कभी बड़े न होना...अनंत प्रेम, लाइट और मैजिक. मिस्टर एंड मिसेज अदु-सिद्धू.

कुछ तस्वीरों में अदिति राव और सिद्धार्थ की फैमिली उन्हें आशीर्वाद देते हुए नजर आ रही है. जबकि एक फोटो में कपल रस्में निभाता हुआ दिखा रहा है. इसके अलावा एक फोटो में खूबसूरत मंदिर की भी झलक देखने को मिल रही है.  

वेडिंग लुक की बात करें तो अदिति राव हैदरी ने गोल्डन साड़ी इस खास दिन के लिए चुनी थी. जबकि सिद्धार्थ ने सफेद कुर्ता और मैजिक धोती से लुक को कम्पलीट किया. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Jitan Ram Manjhi का Seat Sharing बयान '100 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे....'
Topics mentioned in this article