साउथ की इस एक्ट्रेस ने 4 मिनट के गाने के लिए 2 करोड़, एक बार भी नहीं की रिहर्सल, फिर भी उड़ा डाला गर्दा

इस एक्ट्रेस ने चार मिनट के एक गाने के लिए वसूले दो करोड़ रुपये. गाने पर डांस की नहीं की रिहर्सल, सेट पर आकर ही दिखाए जौहर. जानते हैं नाम.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साउथ की इस एक्ट्रेस के स्पेशल सॉन्ग के बारे में अतरंगी बातें
नई दिल्ली:

फिल्मों में स्पेशल सॉन्ग का अपना एक महत्व होता है. डायरेक्टर की कोशिश रहती है कि फिल्म में एक ऐसी सिचुएशन पैदा की जाए जिसमें वह गाने की गुंजाइश पैदा कर सके. इस तरह के गाने दर्शकों के बीच खूब पसंद किए जाते हैं, और इसमें नजर आने वाले कलाकारों को मोटी रकम भी मिलती है. अब बात करें Pushpa 2 की तो इसमें भी एक स्पेशल सॉन्ग नजर आएगा. इस सॉन्ग को लेकर कई मजेदार जानकारी सामने आ रही है. ये सॉन्ग किसिक है जिसमें साउथ की सनसनी Sreeleela नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि इस गाने के लिए उन्हें दो करोड़ रुपये की फीस मिल रही है.

श्रीलीला ने Pushpa 2 The Rule के मच अवेटेड गाने किसिक में अपने जबरदस्त डांस से स्क्रीन पर धूम मचा दी है. साल के सबसे मच अवेटेड ट्रैक में से एक यह गाना आखिरकार रिलीज हो गया है. इस मशहूर गाने में कई बेहतरीन एक्ट्रेस परफॉर्म करना चाहती थीं, लेकिन मेकर्स ने एक नई और यंग टैलेंट Sreeleela को चुना. सूत्रों के मुताबिक, 'उन्होंने सेट पर गाने के स्टेप्स सीखे और उसी दिन शूट भी कर लिया. उनकी लगन ने वाकई सभी को दीवाना कर दिया है!'

Sreeleela का स्टारडम तेजी से उभरा है. फिल्म गुंटूर करम के गाने कुर्ची मदाथापेटी में महेश बाबू के साथ नजर आकर उन्होंने दर्शकों का ध्यान खींचा. उनकी एनर्जी और स्क्रीन परफॉर्मेंस ने उन्हें सबकी फेवरेट बना दिया. पुष्पा 2: द रूल से किसिक के रिलीज होते ही, श्रीलीला ने यह साबित किया कि उनकी मेहनत, समर्पण और टैलेंट उन्हें इंडस्ट्री में एक शानदार भविष्य की ओर ले जा रहे हैं. Pushpa 2 पांच दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.

वैसे भी इस तरह के गानों के जरिये Sreeleela के करियर में एक और स्पेशल सॉन्ग जुड़ने जा रहा है. यही नहीं, उनको इस गाने से भी जबरदस्त लोकप्रियता हासिल होगी.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: जो 20 सालों में नहीं... Tejashwi Yadav का बड़ा बयान | Bihar Politics | NDTV India
Topics mentioned in this article