इस कपल का अटूट प्रेम देख हो जाएंगे इमोशनल, एक बोला तू मेरी जिंदगी की बहार तो दूसरे ने कहा तू मेरे मुस्कराने की वजह

एक्ट्रेस महालक्ष्मी और उनके पति रविंदर चंद्रशेखरन की लेटेस्ट फोटो खूब सुर्खियां बटोर रही है. उनका प्रेम फैन्स को इमोशनल कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
महालक्ष्मी और रविंदर की नई फोटो आई सुर्खियों में
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस महालक्ष्मी और उनके पति की बॉन्डिंग अकसर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरती हैं. ऐसा ही कुछ उनकी नई फोटो में भी नजर आ रही है. महालक्ष्मी पति रविंदर चंद्रशेखरन के साथ नजर आ रही हैं. दोनों बैठे हुए हैं, लेकिन इस फोटो के साथ जो उन्होंने कैप्शन दिया है और कमेंट आया है, वह जरूर सुर्खियां बटोर रहा है. इस फोटो में रविंदर और महालक्ष्मी दोनों ही बहुत कूल अंदाज में बैठे हुए हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए रविंदर ने लिखा है, 'मेरी पत्नी की एक मुस्कान मेरे जिंदगी सबसे बड़ी बहार है.' इस पोस्ट पर महालक्ष्मी ने तुरंत कमेंट किया और कहा, 'मेरी मुस्कान की वजह तुम हो.' इस तरह उनका यह अटूट प्रेम देख कोई भी इमोशनल हो सकता है.

डायलॉग से रुलाने, हंसाने और डराने का हुनर रखता था यह एक्टर, कब्रिस्तान में मिले फरिश्ते ने बदल डाली तकदीर

इस तरह उनकी यह फोटो और कैप्शन एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं. यह पहला मौका नहीं है जब महालक्ष्मी और रविंदरन सोशल मीडिया पर इस तरह रोमांटिक होते नजर आए हैं. दोनों की केमेस्ट्री भी इनके फैन्स को खूब पसंद आती है.

बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात 'विदियुम वरई काथिरु' के दौरान हुई थी. यहीं से दोनों की नजदीकियां बढ़ती गईं. एक्ट्रेस महालक्ष्मी 'वाणी रानी' 'चेल्लामय', 'ऑफिस', 'अरसी', 'थिरु मंगलम', 'यामिरुक्का बयामेन' और केलाडी कनमनी जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं. वहीं, रवींद्र चंद्रशेखर 'नालनम नंदिनीयम', 'सुट्टा कढ़ाई', 'नत्पुना एन्नानु थेरियुमा' और 'मुरुंगकाई चिप्स' जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: मौसम की मार... बिगड़े हालात | Mumbai Heavy Rain | 5 Ki Baat | NDTV India