क्या परिणीती चोपड़ा और राघव चड्ढा करने वाले हैं शादी? AAP सांसद ने दी बधाई तो कंफ्यूज हुए फैन्स

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीती चोपड़ा और आप नेता को साथ में घूमते-फिरते स्पॉट किया गया था, जिसके बाद दोनों के अफेयर में होने का बाजार गर्म हो गया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आप नेता संजीव अरोड़ा ने दी परिणीती और राघव को बधाई
नई दिल्ली:

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीती चोपड़ा और आप नेता को साथ में घूमते-फिरते स्पॉट किया गया था, जिसके बाद दोनों के अफेयर में होने का बाजार गर्म हो गया था. दोनों लगातार दो दिन लंच और डिनर डेट पर साथ देखे गए. वहीं इस समय सोशल मीडिया पर दोनों के डेटिंग की खबरें भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इतना ही नहीं, सांसद संजीव अरोड़ा ने भी दोनों को ट्वीट कर बधाई दी है. ऐसे में फैन्स कन्फ्यूज हो गए हैं क्या वाकई राघव और परिणीती रिश्ते में हैं. 

संजीव अरोड़ा ने दी बधाई
आम आदमी पार्टी से सांसद संजीव अरोड़ा ने परिणीती और राघव की फोटो को शेयर करते हुए एक ट्वीट किया है. उन्होंने अपनी ट्वीट में लिखा है, "मैं परीणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को दिल से बधाई देता हूं. उनकी यूनियन प्यार, खुशी और कम्पैनियन शिप के साथ ब्लेस रहे. मेरी बेस्ट विशेज". बता दें, बीते दिनों परिणीती राघव चड्ढा के साथ मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुई थीं. इस दौरान दोनों व्हाइट में ट्विनिंग करते भी नजर आए थे. 

राघव चड्ढा ने किया रिएक्ट
जब ये वीडियो वायरल हुआ तब राघव ने इस पर रिएक्ट भी किया. ABP न्यूज़ से बातचीत के दौरान जब उनसे डेटिंग रयूमर्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मुझसे राजनीति के सवाल पूछिए, परिणीति के नहीं". गौरतलब है कि इसी साल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 'भारत यूके आउटस्टैंडिंग अचीवर ऑनर्स' से नवाजे गए हैं. पहली बार देश में यह सम्मान किसी को मिला है. 

दीपिका पादुकोण मुंबई एयरपोर्ट पर अमेरिकी सिंगर जेसन डेरुलो के पास से गुजरीं

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: कहने को 1 फरवरी, लेकिन Middle Class को आज मिला मोदी सरकार से असली New Year Gift!
Topics mentioned in this article