Ira Khan- Nupur Shikhare Wedding: आमिर खान के दामाद ने मेंहदी सेरिमनी में लगाए ऐसे ठुमके देखता रह गया हर कोई, आइरा भी हुईं फेल

Ira Khan- Nupur Shikhare Mehndi: सोमवार को आइरा की मेंहदी सेरेमनी थी. इस दौरान के कई सारे वीडियोज और तस्वीरें वायरल हो रहे हैं. वहीं एक ताजा वीडियो में आइरा और नूपुर बिंदास होकर डांस करते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नूपुर शिखरे ने मेहंदी सेरेमनी में किया कमाल का डांस
नई दिल्ली:

Ira Khan- Nupur Shikhare Mehndi Ceremony: आमिर खान की लाडली आइरा खान की इन दिनों हर ओर चर्चा हो रही है. वजह है उनकी नूपुर शिखरे के साथ शादी. 3 जनवरी को आइरा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से रजिस्टर मैरिज की. वहीं अब उदयपुर में पूरे रीति रिवाज और धूमधाम से दोनों की शादी 10 जनवरी को होने वाली है. इसके पहले प्री वेडिंग फंक्शन्स शुरू हो चुके हैं. सोमवार को आइरा की मेंहदी सेरेमनी थी, इस दौरान के कई सारे वीडियोज और तस्वीरें वायरल हो रहे हैं. वहीं एक ताजा वीडियो में आइरा और नूपुर बिंदास होकर डांस करते दिख रहे हैं.

नूपुर शिखरे ने लूट ली महफिल

वीडियो में आइरा स्लीवलेस सफेद लिबास में हाथों में मेहंदी रचाए आंखों पर काला चश्मा लगाए डांस करती दिख रही हैं. वहीं इस महफिल की असली जान बने नूपुर शिखरे. दूल्हे और लड़के वालों ने ऐसा डांस किया कि हर कोई बस देखता ही रह गया. गले में स्कार्फ लपेटे नूपुर ने कमर हिला-हिला कर गजब का देसी डांस किया. उनके साथ उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग भी नजर आए जो उनके कदम से कदम मिला रहे थे.

Advertisement

आइरा-नूपुर जमकर कर रहे एन्जॉय

आइरा खान और नूपुर शिखरे दोनों ही अपनी शादी को पूरी तरह से एन्जॉय कर रहे हैं. सामने आ रहे वीडियोज में दूल्हा-दुल्हन को इस खास मौके को पूरे दिल से जीते हुए देखा जा सकता है. इसके पहले एक वीडियो में मेंहदी सेरिमनी के दौरान नूपुर और आइरा को रोमांटिक होते देखा गया. वहीं वीडियो में तीन मेहंदी आर्टिस्ट मिलकर इस क्यूट दुल्हनिया को मेहंदी लगाती नजर आईं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India vs England पहला T-20 आज | परिवार के साथ होने से खेल खराब नहीं होता: Jos Buttler | IND vs ENG