महाराज की सक्सेस पार्टी की इनसाइड तस्वीरें आई सामने, आमिर खान और मां रीना दत्ता के के साथ दिखे जुनैद खान

Maharaj Success Party Inside Pics: जुनैद खान की डेब्यू फिल्म महाराज की सक्सेस पार्टी की इनसाइड तस्वीरें सामने आई है, जिसमें आमिर खान और रीना दत्ता की झलक देखने को मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महाराज की सक्सेस पार्टी की इनसाइड तस्वीरें वायरल
नई दिल्ली:

Maharaj Success Party Inside Pics: जुनैद खान की डेब्यू फिल्म महाराज काफी चर्चा में है. 21 जून को रिलीज हुई सिद्धार्थ पी मल्होत्रा द्वारा निर्देशित फिल्म महाराज में जयदीप अहलात, शालिनी पांडे और श्रावरी स्पेशल अपीयरेंस देती हुई नजर आई थीं. महाराज की कहानी एक रियल ऐतिहासिक अदालती मामले पर आधारित है, जिसमें एक साहसी पत्रकार एक प्रतिष्ठित नेता के अनैतिक आचरण पर सवाल उठाता है. इस फिल्म की कहानी को लेकर काफी बवाल भी देखने को मिला था. लेकिन नेटफ्लिक्स पर यह सफल साबित हुई. इसी के चलते आमिर खान ने बेटे के लिए एक पार्टी होस्ट की. 

इस सक्सेस पार्टी की इनसाइड तस्वीरें फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कीं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, गुड टाइम्स और हार्ट इमोजी भी जोड़ा. फोटो में आमिर खान की भी झलक देखने को मिली, जिसमें कैप्शन दिया गया, "जीवन भर उनका फैन रहूंगा... तब भी उनसे प्यार करता था. अब और हमेशा उनसे और भी ज्यादा प्यार करता रहूंगा."

एक फोटो में आमिर खान, उनकी एक्स वाइफ रीना दत्ता, जयदीप अहलावत, जुनैद खान और शालिनी पांडे पोज देते हुए नजर आ. इस फोटो के साथ कैप्शन दिया गया, जुन्नू और महाराज की सक्सेस पार्टी में. 

एक अन्य तस्वीर में महाराज डायरेक्टर ने कैप्शन दिया, "जुनैद, जयदीप अहलावत सर, शालिनी पांडे, शरवरी और महाराज की पूरी कास्ट और क्रू को आप सभी ने जो प्यार दिया है और अभी भी दे रहे हैं, उसके लिए धन्यवाद. नेटफ्लिक्स पर देखें." 

बता दे, जुनैद खान, आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ रीना दत्ता के बेटे हैं. उन्होंने महाराज से एक्टिंग करियर की शुरूआत की है. जबकि उनकी साई पल्लवी के साथ अपकमिंग फिल्म का रैपअप हुआ है, जिसकी तस्वीरें पिछले दिनों खूब वायरल हुई. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का AI को लेकर मेगा ऐलान | देखिए ये रिपोर्ट