इरा खान की सगाई PICS में एक्स वाइफ के साथ दिखे आमिर खान, फैंस ने किया ये कमेंट

Ira Khan Engagement Party Pics: इरा खान द्वारा शेयर की गई सगाई की तस्वीरों में पिता आमिर खान को एक्स वाइफ रीना दत्ता के साथ देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
आमिर खान की बेटी ईरा ने शेयर की सगाई की अनदेखी तस्वीरें
नई दिल्ली:

Ira Khan Engagement Party Pics: आमिर खान की बेटी इरा खान ने पिता और मां रीना दत्ता के साथ अपनी मंगेतर नुपुर शिखारे के साथ सगाई की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. थ्रोबैक तस्वीरें पिछले साल की हैं, जिसमें इरा और नुपुर के अलावा उनकी फैमिली और खास दोस्त सगाई में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि फैंस की नजरें आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ रीना दत्त पर पड़ गई हैं और वह रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.

तस्वीरों की सीरीज में पहली फोटो मोनोक्रोम है, जिसमें नूपुर अपनी मां प्रीतम शिखरे के साथ डांस करते हुए दिख रहे हैं. वहीं ध्यान खींचने वाले इरा की मां रीना दत्ता के साथ थिरकती नुपुर की अनमोल तस्वीर है. दूसरी तस्वीर में सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर को आमिर खान के साथ बातचीत करते हुए दिखाया गया है.  

Advertisement

इसके अलावा इरा खान ने नुपुर शिखारे की कुछ पुरानी तस्वीरों के साथ उनके प्रति अपने प्यार का इजहार किया. इनमें ब्लैक टक्सीडो सूट पहने नुपुर को मेहमानों के साथ थिरकते हुए देखा जा सकता है. इसके बैकग्राउंड में आमिर खान को भी उनकी हरकतों पर मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. 

Advertisement
Advertisement

तस्वीरों में कुछ और फोटो शामिल हैं, जिसमें वह नुपुर शिखारे के साथ नजर आ रही हैं. तस्वीरों में कपल को बातचीत करते देखा जा सकता है. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही आमिर खान ने खुलासा किया कि उनकी बेटी इरा खान अगले साल 3 जनवरी को नुपुर शिखारे के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी, जिसके बाद फैंस ने भी बधाईयों का सिलसिला शुरु कर दिया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan Train Hijack: Muhammad Ali Jinnah के धोखे के कारण बलूचिस्तान का संघर्ष चल रहा है?