आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड गौरी ने पैपराजी को देखते ही बदला रास्ता, अकेले-अकेले कर रही थीं वॉक

आमिर खान और गौरी को हाल ही में कई मौकों पर एक साथ देखा गया है, जैसे मुंबई एयरपोर्ट पर, जहां गौरी आमिर को रिसीव करने आई थीं और मकाउ इंटरनेशनल कॉमेडी फेस्टिवल में जहां उन्होंने रेड कार्पेट पर साथ में डेब्यू किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पैपराजी को देखते ही मोड़ लिया मुंह
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की गर्लफ्रैंड गौरी स्पैट इन दिनों मुंबई में हैं. हाल में उन्हें बांद्रा वेस्ट की एक सड़क पर वॉक करते देखा गया.वह आराम से वॉक करते हुए बढ़ रही थीं. उन्होंने सड़क पार की लेकिन जैसी ही उनकी नजर कैमरा पर पड़ी वो तुरंत वहां से पलट गईं और रास्ता बदल लिया. बता दें कि आमिर की ऑफीशियल अनाउंसमेंट के बाद से गौरी पैपराजी की फेवरेट बन गई हैं.

गौरी स्प्रैट पिछले कुछ समय से सुर्खियों में रही हैं, जब आमिर ने मार्च 2025 में अपने 60वें जन्मदिन पर अपनी रिश्ते को ऑफीशियली अनाउंस किया था. तभी से गौरी चर्चा में रही हैं. गौरी बेंगलुरु से हैं और एक फैशन स्टाइलिस्ट और फोटोग्राफर हैं. उन्होंने लंदन के यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स से पढ़ाई की है. वह मुंबई में बीब्लंट सैलून की मालिक हैं और अब आमिर की प्रोडक्शन हाउस के साथ भी काम कर रही हैं. गौरी का तमिल और आयरिश ओरिजिन का बैग्राउंड है. उनके दादाजी स्वतंत्रता सेनानी थे. वह एक छह साल के बेटे की मां भी हैं और आमिर के साथ पिछले 18 महीनों से रिलेशनशिप में हैं. दोनों की मुलाकात 25 साल पहले हुई थी, लेकिन दो साल पहले ही वे फिर से जुड़े और प्यार में पड़ गए.

Advertisement

आमिर और गौरी को हाल ही में कई मौकों पर एक साथ देखा गया है, जैसे मुंबई एयरपोर्ट पर, जहां गौरी आमिर को रिसीव करने आई थीं और मकाउ इंटरनेशनल कॉमेडी फेस्टिवल में जहां उन्होंने रेड कार्पेट पर साथ में डेब्यू किया. दोनों ने आमिर की मां जीनत हुसैन के साथ मदर्स डे भी मनाया जो उनके करीबी रिश्ते को दिखाता है. गौरी को आमिर की बहन निखत हेगड़े ने भी एक शानदार इंसान बताया है. आमिर ने गौरी के बारे में कहा कि वह उन्हें सुकून और शांति देती हैं, जबकि गौरी ने आमिर को एक दयालु और सज्जन व्यक्ति के रूप में सराहा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra 2025: सनातन के पहले कांवरिया कौन थे? जानिए इतिहास | Kanwar Yatra 2025 Route