आमिर खान का हमशक्ल मिला हॉलीवुड में, मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने बना डाली इनकी फिल्म की रीमेक, देखकर आप हो जाएंगे कंफ्यूज

यह हॉलीवुड एक्टर कोई आम एक्टर नहीं, बल्कि यह 80 और 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्में दे चुका है.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हॉलीवुड में है आमिर खान का हमशक्ल
नई दिल्ली::

सोशल मीडिया अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान और अजय देवगन समेत कई स्टार्स के हमशक्ल देखने को मिलते हैं, लेकिन बामुश्किल आमिर खान के डुप्लीकेट नजर आते हैं. स्टार्स के हमशक्ल के डुप्लीकेट की रेस में आमिर खान बहुत पीछे हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आमिर खान खुद एक हॉलीवुड स्टार के हमशक्ल हैं. जिस हॉलीवुड स्टार की हम बात कर रहे हैं, यह काफी पॉपुलर और हिट एक्टर है, जिसकी एक सुपरहिट फिल्म का हिंदी रीमेक तो खुद आमिर खान ने भी बनाया था. आइए जानते हैं आमिर खान के इस हमशक्ल के बारे में.

कौन हैं आमिर खान का हमशक्ल?
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का हमशक्ल कोई और नहीं बल्कि 68 साल के हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स हैं, जिनकी अमेरिकन फिल्म फॉरेस्ट गंप (1994) का आमिर ने हिंदी रीमेक लाल सिंह चड्ढा बनाई थी. लाल सिंह चड्ढा आमिर खान के करियर की बड़ी फ्लॉप फिल्मों में शामिल हो गई है. खैर, सोशल मीडिया पर वायरल इन तस्वीरों की बात करें तो दो अलग-अलग उम्र के फेज में आमिर खान और टॉम हैंक्स के लुक में काफी समानता नजर आ रही है. शायद यही वजह हो सकती है कि एक्टर को फॉरेस्ट गंप के हिंदी रीमेक के लिए चुना गया था. फॉरेस्ट गंप एक सुपरहिट फिल्म है, लेकिन लाल सिंह चड्ढा वो कमाल नहीं कर पाई.

आमिर खान की अपकमिंग फिल्म

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर कमाल करने जा रहे हैं. इस बार एक्टर एक्शन या एजुकेशन नहीं, बल्कि एक अलग मुद्दे पर फिल्म ला रहे हैं. फिल्म का नाम है सितारे जमीन पर, जो आगामी 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में एक्टर स्पेशल चाइल्ड के साथ एक बास्केटबॉल टीम के कोच बनकर उतरेंगे. सितारे जमीन पर स्पेनिश स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा फिल्म चैंपियंस (2018) की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है.इसके अलावा आमिर के प्रोडक्शन हाउस के तले लाहौर 1947 तैयार हो रही है, जिसमें वह सनी देओल लीड रोल में होंगे. इसके अलावा आमिर महाभारत से भी चर्चा में हैं.


 

Featured Video Of The Day
Kunal Kamra के खिलाफ विशेष अधिकार हनन के तहत कार्रवाई करने का प्रस्ताव पास | Kunal Kamra Case