आमिर खान का एक्स वाइव्स रीना-किरण से उम्र में कितना है अंतर? अब क्या खुद से इतने साल छोटी गर्लफ्रेंड से करेंगे तीसरी शादी

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान रियल लाइफ में भी बड़ी परफेक्शन से काम करते नजर आ रहे हैं. आमिर खान ने बीती 14 मार्च को अपने 60वें बर्थडे पर फैंस को नई गर्लफ्रेंड का तोहफा दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हर बार खुद से छोटी लड़की से शादी करते रहे हैं आमिर खान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान रियल लाइफ में भी बड़ी परफेक्शन से काम करते नजर आ रहे हैं. आमिर खान ने बीती 14 मार्च को अपने 60वें बर्थडे पर फैंस को नई गर्लफ्रेंड का तोहफा दिया था, जबकि सुपरस्टार के फैंस को इंतजार था कि एक्टर अपनी नई फिल्म से जुड़ी कोई जानकारी साझा करेंगे. आमिर खान का 60वां बर्थडे उनके फैंस के लिए बड़ा सरप्राइजिंग बर्थडे है. आमिर खान दो शादी रचा चुके हैं और अब तीसरी शादी की बारी है. आमिर ने अब गौरी स्प्रैट को अपना नया प्यार बताया है. गौरी और आमिर एक साल से रिलेशन में हैं, लेकिन दोनों साथ में काम बीते 25 सालों से कर रहे हैं. 


आमिर से उम्र में इतनी छोटी हैं दोनों पूर्व पत्नी

आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 में हुआ था. आमिर अब 60 साल के हैं. आमिर की पहली शादी 1986 में रीना दत्ता से हुई थी, जो उनसे उम्र में 2 साल छोटी हैं. साल 2002 में आमिर और रीना का तलाक हो गया. रीना से आमिर के दो बच्चे जुनैद और इरा खान हैं. इसके बाद लगान (2001) के सेट पर आमिर की मुलाकात दूसरी पत्नी किरण राव से हुई और साल 2005 में उनसे शादी कर ली. किरण राव आमिर खान से उम्र में 9 साल छोटी हैं. आमिर और किरण को एक बेटा आजाद हुआ, जो अब 14 साल का हो चुका है. आमिर और किरण को शादी के 6 साल बाद पहला बेटा हुआ था. हालांकि साल 2021 में दोनों अलग हो गए.

नई गर्लफ्रेंड उम्र में कितनी छोटी?

आमिर खान प्रोडक्शन में बीते 25 सालों से काम कर रहीं गौरी स्प्रैट 6 साल के बेटे की मां हैं और आमिर खान से उम्र में 14 साल छोटी हैं. आमिर खान और गौरी कब तक निकाह करेंगे इसकी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन आमिर खान ने अपने तीसरे प्यार को जगजाहिर कर बता दिया कि वह अब सिंगल नहीं हैं. आमिर के पास दो फिल्में सितारे जमीन पर (बतौर एक्टर) और लाहौर 1947 (बतौर प्रोड्यूसर) है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Meerut Murder Case: मेरठ में एक पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर पति का खौफनाक मर्डर | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article