सलमान ना होते तो आमिर खान नहीं दे पाते 2000 करोड़ की ये फिल्म, जिसका दीवाना हो गया था चीन का बच्चा-बच्चा

सलमान खान निस्संदेह देश के सबसे चहेते सुपरस्टार्स में से एक हैं. अपनी ऑन-स्क्रीन पर्सनालिटी के साथ-साथ वे अपने दयालु और मददगार स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सलमान की वजह से आमिर को मिला इस फिल्म का टाइटल
नई दिल्ली:

सलमान खान (Salman Khan) निस्संदेह देश के सबसे चहेते सुपरस्टार्स में से एक हैं. अपनी ऑन-स्क्रीन पर्सनालिटी के साथ-साथ वे अपने दयालु और मददगार स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं. सलमान की दरियादिली के कई किस्से सामने आते रहते हैं और हाल ही में आमिर खान (Aamir Khan) ने खुलासा किया कि सलमान खान की वजह से ही उन्हें अपनी फिल्म दंगल का टाइटल मिला. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमिर खान ने यह किस्सा शेयर किया उन्होंने कहा, एक और चीज के लिए मैं सलमान का शुक्रगुजार हूं, और वो है दंगल (Dangal) का टाइटल. मुझे नहीं पता कि आप यह जानते हैं या नहीं, लेकिन दंगल टाइटल हमारी स्क्रिप्ट में लिखा हुआ था. जब हमने जांच की, तो पता चला कि इस टाइटल के राइट्स पुनीत इस्सर के पास थे.

आमिर ने आगे कहा, "मैं जानता था कि सलमान और पुनीत काफी करीब हैं. मैंने सोमवार को सलमान को कॉल किया और कहा कि मुझे दंगल टाइटल (Dangal Title) चाहिए. क्या तुम पुनीत और मेरे बीच मीटिंग अरेंज कर सकते हो? सलमान ने पुनीत को कॉल किया और उनसे कहा कि आमिर को यह टाइटल चाहिए. यह उस वक्त की बात है जब सलमान अपनी फिल्म 'सुल्तान' बना रहे थे. लोग कहते थे कि हम दोनों के बीच रेस चल रही है, क्योंकि दोनों फिल्में रेसलिंग पर आधारित थीं. लेकिन ऐसा कुछ नहीं था. सलमान ने हमारी मदद की. दंगल का टाइटल मिलने में सलमान का बड़ा हाथ है".

उन्होंने आगे बताया, सलमान की कॉल के बाद, पुनीत और मैं मिले. पुनीत बहुत स्वीट थे. उन्होंने कहा, "मैं इस टाइटल का इस्तेमाल नहीं कर रहा हूं, आप इसे ले सकते हो. और इसी तरह हमें दंगल का टाइटल मिला. काम के मोर्चे पर जहां तक सलमान खान की बात है, वे ईद 2025 पर अपनी अगली फिल्म 'सिकंदर' के साथ बड़े पर्दे पर लौटने वाले हैं. यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस की गई है और AR मुरुगदॉस के निर्देशन में बनी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: सलमान खान के गाने पर उन्हीं की हीरोइन से रोमांस करते दिखे कार्तिक आर्यन, एक्ट्रेस ने पकड़ ली गर्दन तो ऐसा था रूह बाबा का हाल

Advertisement
Featured Video Of The Day
ISRO को मिली बड़ी सफलता, अंतरिक्ष में लोबिया के बीजों को करवाया अंकुरित | Farming in Space
Topics mentioned in this article