संजीदा शेख ने की पार्टनर पर टिप्पणी तो एक्स हस्बैंड आमिर अली का आया रिएक्शन, कहा-  मैं किसी को नीचा नहीं ...

हाल ही में संजीदा शेख के हतोत्साहित करने वाले पार्ट्नर पर किए गए कमेंट पर एक्स हस्बैंड आमिर अली ने रिएक्शन दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आमिर अली ने एक्स वाइफ संजीदा शेख के कमेंट पर दिया रिएक्शन
नई दिल्ली:

साल 2021 में आमिर अली और संजीदा शेख एक-दूसरे से अलग हो गए थे, जिसके बाद दोनों को  कभी अपने रिश्ते पर बात करते हुए नहीं देखा गया. लेकिन हाल ही में संजीदा शेख ने एक इंटरव्यू में बिना किसी का नाम लिए हतोत्साहित करने वाले पार्टनर पर अपना रिएक्शन दिया. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे उनके एक्स हस्बैंड आमिर अली से जोड़ दिया. लेकिन अब उन्होंने न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में इस पर बात की है और रिएक्शन भी दिया है. 

एक्टर, जो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करना नहीं पसंद करते उन्होंने अलग होना एक पुरानी बात कहा. उन्होंने कहा, "हम दोनों जो कुछ भी कहते हैं, वह सब एक दूसरे के बारे में नहीं होता. हम पिछले करीब पांच सालों से साथ नहीं हैं. मुझे लगता है कि उस दौरान वह भी कुछ ऐसी ही स्थिति से गुजरी होगी. हमारी पुरानी कहानी है, जो खत्म हो चुका है. मुझे पता है कि अलग होने के दौरान किस दौर से गुजरा हूं. मैं किसी को नीचा नहीं दिखाना चाहता और कभी करुंगा भी नहीं. खासकर उनके साथ, जिनके साथ मैं रिलेशनशिप शेयर करता हूं."

इससे पहले हॉटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में संजीदा शेख ने कहा, "कुछ पुरुष और कुछ साथी ऐसे होते हैं जो आपको हतोत्साहित करने की कोशिश करते हैं, जो आपसे कहते हैं कि आप कुछ नहीं कर सकतीं या वे कहेंगे कि आप यह नहीं कर पाएंगी. ऐसे लोगों से दूर रहना ही बेहतर है. हर रिश्ते में ऐसे चरण होते हैं जब आप खुश होते हैं, और फिर कुछ ऐसे भी होते हैं जब आप खुश नहीं होते, और तब आप अपने जीवन के लिए फैसला लेते हैं और यही मैंने अपने लिए किया, क्योंकि मैंने खुद से प्यार करना शुरू कर दिया और मैंने खुद को प्राथमिकता देना शुरू कर दिया और यह बहुत-बहुत महत्वपूर्ण है."

Advertisement

गौरतलब है कि संजीदा शेख हाल ही में संजय लीला भंसाली की वेबसीरीज हीरामंडी में नजर आई थीं, जिसमें उनका किरदार काफी पसंद किया जा रहा है. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
भारत में Cyber Crime का बढ़ता खतरा, कैसे बचें Online ठगी से? | Tech With TG