राजकुमार राव की मालिक से भी धांसू है ये OTT पर मौजूद 8 गैंगस्टर बेस्ड मूवीज, इस वीकेंड नहीं होगा एक भी मिनट खाली

8 gangster thriller to watch on OTT: मालिक से पहले भी बॉलीवुड में कई अंडरवर्ल्ड और गैंगस्टर बेस्ड मूवीज बनी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
8 gangster thriller to watch on OTT: नेटफ्लिक्स, जी5 और जियो हॉटस्टार पर देखें ये गैंग्स्टर बेस्ड फिल्में
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • राजकुमार राव की फिल्म मालिक ने सात दिनों में कुल 21.14 करोड़ रुपये की कमाई की है और धीमी गति से बढ़ रही है.
  • मालिक फिल्म अंडरवर्ल्ड की कहानी पर आधारित है और बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक प्रदर्शन कर रही है.
  • बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड और गैंगस्टर आधारित कई सफल फिल्में बनी हैं जैसे वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई और शूट आउट एट लोखंडवाला.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

राजकुमार राव की नई मूवी मालिक बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक परफोर्म कर रही है. धीमी गति से कलेक्शन की दिशा में आगे बढ़ रही ये फिल्म अंडरवर्ल्ड की कहानी पर बेस्ड है. फिल्म ने अपना खाता महज 3.75 करोड़ रु से खोला. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सात दिन के भीतर फिल्म ने कुल 21.14 करोड़ की कमाई कर ली है. मालिक से पहले भी बॉलीवुड में कई अंडरवर्ल्ड और गैंगस्टर बेस्ड मूवीज बनी हैं. जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया है. चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसी ही मूवीज के बारे में.

वन्स अपोन अ टाइम इन मुंबई (Once Upon A Time in Mumbaai - 2010)

कहानी: मुंबई के अंडरवर्ल्ड की शुरुआती दुनिया की कहानी दिखाई गई है. जिसमें सुल्तान मिर्ज़ा (अजय देवगन) और शोएब (इमरान हाशमी) के बीच की जंग देखी जा सकती है..
बॉक्स ऑफिस: ₹82 करोड़ वर्ल्डवाइड
कहां देखें: जियो हॉटस्टार

शूट आउट एट लोखंडवाला (Shootout at Lokhandwala -2007)

कहानी: 1991 में मुंबई के लोखंडवाला में हुए एक रियल एनकाउंटर पर बेस्ड है. जिसमें गैंगस्टर माया डोलस का खात्मा दिखाया गया है.
बॉक्स ऑफिस: ₹45 करोड़ वर्ल्डवाइड
कहां देखें: जियो हॉटस्टार

स्कारफेस (Scarface -1983)

कहानी: एक क्यूबन अप्रवासी टोनी मोंटाना (अल पचीनो) की कहानी है. जो मियामी का सबसे बड़ा ड्रग लॉर्ड बनता है.
बॉक्स ऑफिस: डॉलर 66 मिलियन वर्ल्डवाइड
कहां देखें: नेटफ्लिक्स 

अमेरिकन गैंगस्टर (American Gangster -2007)

कहानी: ड्रग तस्कर फ्रैंक लुकास की सच्ची कहानी है. जो 70 के दशक में अमेरिका का सबसे ताकतवर गैंगस्टर बनता है.
बॉक्स ऑफिस: $266 मिलियन वर्ल्डवाइड
कहां देखें: जियो हॉटस्टार

अर्ण्य कांडम (Aaranya Kaandam -2011)

कहानी: तमिल सिनेमा की पहली नियो-नोयर फिल्म मानी जाती. जिसमें छह किरदारों की एक दिन की कहानी दिखाई गई है. फिल्म पावर, लस्ट और वॉयलेंस से भरपूर है.
बॉक्स ऑफिस: ₹5–10 करोड़ (क्रिटिकल हिट)
कहां देखें: जियो हॉटस्टार

Advertisement

राइफल क्लब (Rifle Club - 2022)

कहानी: दक्षिण भारत के एक राइफल क्लब और उसमें पनपती गैंगस्टर राजनीति पर बेस्ड फिल्म है. ये फिल्म कम चर्चित लेकिन काफी दमदार मानी गई.

कहां देखें: नेटफ्लिक्स

बिल्ला (Billa -2007)

कहानी: अजीत कुमार स्टारर यह फिल्म डॉन का तमिल रीमेक है. जो स्टाइलिश एक्शन और ट्विस्ट से भरपूर कहानी है.
बॉक्स ऑफिस: ₹60 करोड़ के करीब
कहां देखें: जियो हॉटस्टार

Advertisement

हसीना पारकर (Haseena Parkar -2017)

कहानी: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की ज़िंदगी और कोर्ट केसों पर आधारित ड्रामा मूवी.
बॉक्स ऑफिस: ₹11 करोड़ वर्ल्डवाइड (फ्लॉप)
कहां देखें: जी 5

Featured Video Of The Day
Dharali के सबसे मुश्किल रास्तों पर NDTV Team, Uttarkashi में फिर बिगड़ा मौसम |Uttarakhand Cloudburst
Topics mentioned in this article