69th Filmfare Award: जाह्नवी कपूर ब्लैक गाउन में दिखीं गजब, आप भी कहेंगे पहले नहीं देखा ऐसा लुक

आज यानी कि 27 जनवरी को 69वें फिल्मफेयर का कर्टेन रेजर इवेंट हैं. इसके रेड कार्पेट पर सितारों के एक बढ़कर एक लुक देखने को मिले.

Advertisement
Read Time: 14 mins
69वें फिल्म फेयर की हुई शुरुआत
नई दिल्ली:

आज यानी 27 जनवरी की रात फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी अहम है क्योंकि आज 69वें फिल्म फेयर अवॉर्ड की कर्टेन रेजर नाइट है. इस इवेंट के रेड कार्पेट पर फिल्म स्टार्स के एक से बढ़कर एक लुक देखने को मिले. हमने ये अपडेट आप तक पहुंचाने के लिए फिल्म फेयर का इंस्टाग्राम अकाउंट खंगाला तो स्टार्स के शानदार लुक दिखे.

1- सबसे पहले जाह्नवी कपूर की. बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन शांतनु निखिल के डिजाइनर ब्लैक गाउन में दिखीं.

Advertisement

2- जरीन खान ने रेड क्रॉप टॉप के साथ कोट और लॉन्ग स्कर्ट पहने दिखीं. उनका हाई बन इस लुक की हाईलाइट था.

3- करन जौहर का क्लासिक लुक काफी इंप्रेसिव लगा. उन्होंने ब्लैक के साथ गोल्ड मिक्स किया था. स्टाइल के मामले में वैसे भी वो एक कदम आगे ही रहते हैं.

Advertisement

4- मिर्जापुर की माधुरी भाभी यानी ईशा तलवार व्हाइट गाउन में दिखीं. उनका लुक भी काफी इंप्रेसिव लग रहा था.

5- करिश्मा तन्ना का बैकलेस गाउन काफी स्टाइलिश लगा. उन्होंने भी पैपराजी को पोज देने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

Advertisement

6- अपारशक्ति खुराना सिंपल और स्टाइलिश लुक में नजर आए. इस नाइट के लिए उनका लुक एक दम परफेक्ट रहा.

Featured Video Of The Day
Delhi Airport Roof Collapse: चश्मदीद व्यक्ति ने बताया खौफनाक हादसे का मंजर