ये है सबसे ज्यादा फ्लॉप देने वाला हीरो, दे चुका है 6 ब्लॉकबस्टर, 7 सुपरहिट, 36 हिट, कभी बी ग्रेड फिल्मों में काम कर पड़ा था इमेज पर असर

6 ब्लॉकबस्टर, 7 सुपरहिट, 36 हिट लेकिन फिर भी इस सुपरस्टार के नाम सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में देने का रिकॉर्ड है. जबकि बी ग्रेड फिल्मों में काम करने के चलते उनकी इमेज पर भी असर पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में देने वाला एक्टर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई हीरोज हैं, जिन्होंने एक या दो नहीं बल्कि कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. इन्हीं में से एक हैं सुपरस्टार धर्मेंद्र जिन्होंने 6 ब्लॉकबस्टर, 7 सुपरहिट, 36 हिट फिल्मों में काम किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतनी कामयाबी हासिल के बाद भी बॉलीवुड के हीमैन के नाम सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्मों का रिकॉर्ड है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि धर्मेंद्र ने 1960 में दिल भी तेरा हम भी तेरे से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आए और सबसे हैंडसम स्टार बन गए. 

धर्मेंद्र 50 सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे, जिसके चलते उन्हें हिंदी सिनेमा का सुपरस्टार कहा जाता है. 200 से ज्यादा फिल्मों में काम करने के बाद उनकी 93 हिट फिल्में दीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने जरुरत के चलते बीग्रेड फिल्मों में भी काम किया. धर्मेंद्र की पहली हिट 1962 में अनपढ़ थी, जो उनके डेब्यू के दो साल बाद रिलीज हुई थी. जबकि 2011 तक वह लीड हीरो के रुप में रहे. लेकिन धर्मेंद्र ने साइड रोल भी किया.

हालांकि एक समय था जब सुपरस्टार धर्मेंद्र की इमेज पर असर पड़ा क्योंकि उन्होंने बी ग्रेड फिल्में जैसे पापी देवता, जुआरी, महाशक्तिशाली, हम सब चोर हैं, धर्म कर्म और प्यार का कर्ज जैसी फिल्मों में काम किया. कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार, धर्मेंद्र के नाम दो सबसे बड़े रिकॉर्ड है, जिसमें सबसे ज्यादा हिट और सबसे ज्यादा फ्लॉप देने का रिकॉर्ड है. हालांकि कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सबसे ज़्यादा फ्लॉप फ़िल्में (180) देने का रिकॉर्ड मिथुन चक्रवर्ती के नाम है. लेकिन धर्मेंद्र की फिल्मों की संख्या भी काफी ज्यादा है, जिन्हें फ्लॉप फिल्मों की श्रेणी में रखा गया. IMDb के अनुसार, उनकी सोलो फिल्मों की लिस्ट में 85 में से 44 फिल्में फ्लॉप मानी गईं, यानी 1960 से 2013 तक कुल 180 फ़िल्में फ्लॉप रहीं हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Operation Sindoor Speech: Pakistan को PM Modi की चेतावनी 'आगे पाकिस्तान जैसे रवैया अपनाएगा'