VIDEO: सलमान के 'जवां उम्र है, हंसी रात है' पर धोती कुर्ता पहने अंकल ने किया ऐसा डांस, पलके झपकाए बिना देखते रहे लोग, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक 55 साल का शख्स सलमान खान के गाने आ गया, आ गया पर ऐसे नाच रहा है जिसे देखकर नौजवान लड़के भी हैरान हो जाएंगे. वायरल वीडियो में डांस करने वाले शख्स का नाम लोहा सिंह है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Viral Video: सलमान खान के गाने पर अंकल का डांस देख रह जाएंगे दंग
नई दिल्ली::

आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी कि इंसान अपने मन से जवान और बूढ़ा होता है न कि नंबर से. इस वीडियो को देखने के बाद आपको ये कहावत और सच लगेगी जब आप एक 55 साल के आदमी को 25 साल के लड़के की तरह शानदार डांस मूव्स करते देखेंगे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक 55 साल का शख्स उदित नारायण के गाने आ गया, आ गया पर ऐसे नाच रहा है जिसे देखकर नौजवान लड़के भी हैरान हो जाएंगे. वायरल वीडियो में डांस करने वाले शख्स का नाम लोहा सिंह है.

55 साल के शख्स का दिल जीतने वाला डांस

वायरल वीडियो में शख्स ने ये भी लिखा है कि सॉरी दोस्तों 55 का हूं, फिर भी कोशिश कर रहा हूं. वीडियो में 55 साल का आदमी धोती और सफेद रंग की शर्ट पहने दिख रहा है. धोती पहनने के बावजूद शख्स काफी आसानी से डांस कर ले रहा है. इस शख्स के पीछे एक लड़की भी खड़ी दिखती है जो उनके डांस मूव्स को देखकर काफी खुश हो जाती है और दूर से ही इशारे से उनके डांस की सराहना करती है. सोशल मीडिया पर इस 55 साल के आदमी का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

वीडियो देखें:

सोशल मीडिया रिएक्शन

लोहा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को सोशल मीडिया शेयर किया जिसने सोशल मीडिया पर आग लगा रखी हैं. वीडियो को अब तक 3 लाख 55 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इसका मतलब है लोहा सिंह का ये डांस वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा सुपर डांस बाबा. एक यूजर ने लिखा मजे में रहो अंकल और किसी ने लिखा इसे कहते हैं असली टैलेंट. एक यूजर ने तो यहां तक चेतावनी दे डाली कि सावधान पुराना खिलाड़ी मैदान में उतर चुका है. दूसरे यूजर ने कहा, आपने बहुत अच्छा डांस किया अंकल. अपनी कला और हुनर दिखाने के लिए कोई उम्र नहीं होती. बस दिल में इच्छा हो तो सब कुछ हो सकता है.

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence मुस्लिम वोटबैंक के पीछे कौन? | Syed Suhail | Bharat KI Baat Batata Hoon