झुग्गी बस्ती की इन लड़कियों ने प्रीति जिंटा और बॉबी देओल का गाना'तेरा रंग बल्ले-बल्ले' पर किया ऐसा डांस, दिल थाम कर देखते रहे लोग, VIDEO वायरल

एक लड़की जो सबसे कम उम्र की लग रही है उसका डांस इस वीडियो में यूजर्स को सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
झुग्गी बस्ती की इन लड़कियों ने तेरा रंग बल्ले-बल्ले' पर किया डांस
नई दिल्ली::

Viral Dance Video : वो कहते हैं ना हुनर की और कला की कोई उम्र नहीं होती... इस बात को एक बार फिर से इन पांच लड़कियों ने सही साबित किया है. 5 लड़कियों के डांस ग्रुप ने सोशल मीडिया पर नइयों-नइयों सॉन्ग के साथ एक वीडियो शेयर किया. खास बात ये है कि इस ग्रुप की हर लड़की अलग-अलग उम्र की लग रही है. एक लड़की जो सबसे कम उम्र की लग रही है उसका डांस इस वीडियो में यूजर्स को सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है.

नइयो-नइयो सॉन्ग पर दिखाए कमाल के डांस मूव्स

1998 में प्रीति जिंटा और बॉबी देओल स्टारर मूवी सोल्जर ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई तो नहीं की पर इस मूवी के गानों ने बॉलीवुड में आग लगा दी. फिल्म का लोकप्रिय गाना नइयो-नइयो आज भी हर शादी या किसी किसी और फंक्शन की शोभा बढ़ाता है. वायरल वीडियो में पांच लड़कियां भी ग्रुप में इस गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में सबसे आगे एक बच्ची खड़ी है. बच्ची ने डांस के साथ-साथ कमाल के एक्सप्रेशन दिए हैं. जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. डांस की शुरुआत ये बच्ची ही करती है फिर उसके पीछे खड़ी दो लड़कियां और सबसे आखिरी में वो दो लड़कियां भी साथ देती है जो सबसे लास्ट में खड़ी रहती हैं. वीडियो में इन लड़कियों को डांस करता देख आपका भी दिल डांस करने पर मजबूर हो जाएगा.

वीडियो देखें-
 

सोशल मीडिया रिएक्शन

इंस्टाग्राम पर ये वीडियो gullygirls_official अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किए बस एक दिन ही हुआ है और इस पर अब तक 2 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. gullygirls_official अकाउंट डांसर्स का ग्रुप है जिसमें अलग-अलग गानों पर डांस करके वीडियो शेयर किए जाते हैं. इस वीडियो को देखकर यूजर का कहना है कि जो लड़की सबसे छोटी है उसका डांस सबसे अच्छा है. एक यूजर ने लिखा कि छोटा पैकेट बड़ा धमाका यानी छोटी बच्चा का डांस उन सारी डांसर्स में सबसे अच्छा है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Parliament Monsoon Session: Chandrashekhar Azad ने India-Pakistan Ceasefire पर सरकार से पूछे सवाल